Move to Jagran APP

आमने-सामने टूट रही मॉस्क पहनने के नियमों की धज्जियां, पाठ पढ़ाने वाले खुद भी मस्त

जम्मू शहर में पिछले कुछ दिनों में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमें एक एएसआई की मौत भी हो गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 03:34 PM (IST)
आमने-सामने टूट रही मॉस्क पहनने के नियमों की धज्जियां, पाठ पढ़ाने वाले खुद भी मस्त
जम्मू, जागरण संवाददाता: प्रशासन ने बिना मॉस्क लगाए घूम रहे लोगों को भारी भरकम जुर्माने करने शुरू कर दिए हैं। इन जुर्मानों को लेने का अधिकार पुलिस को भी दिया है। लेकिन शहर में पुलिस और बिना मॉस्क पहने सार्वजनिक जगहों पर मौजूद लोगों के बीच भाईचारा भी देखने को मिल रहा है। कोरोाना महामारी से लोगों को बचाने के लिए बनाए गए इन नियमों की धज्जियां पुलिस के सामने उड़ रही हैं। कई जगहों पर इन नियमों का पालन करवाने को तैनात पुलिस जवान खुद भी बिना मॉस्क लगाए ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं।

शहर के रणबीरेश्वर मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले लोगों में से किसी ने भी मॉस्क नहीं पहना था। मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले इन लोगों के पास शहर भर के लोग फूल लेने आते हैं जिस कारण उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। बिना मॉस्क व दस्ताने पहने ये लोग अपना काम कर रहे हैं जबकि हैरानी की बात यह है कि ठीक इनके सामने  ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी बिना मॉस्क लगाए और शारीरिक दूरी का पालन न करते नजर आए। आराम से एक साथ बैठकर पुलिसकर्मी  ड्यूटी कर रहे हैं।

उन्हें न तो इस बात से कोई फर्क पड़ता नजर आया कि वे भी बिना मॉस्क पहने कोरोना के संक्रमण में आ सकते हैं और न ही उन्हें इस बात का अहसास है कि उनके सामने भी लोग बिना मॉस्क पहने बैठे हैं। जम्मू शहर में पिछले कुछ दिनों में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एक एएसआई की मौत भी हो गई है। इनता ही नहीं कई नाकों पर भी लोगों को रोक-रोक कर नियमों का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस के कर्मी भी मॉस्क को मुंह और नाक से हटाकर टांग लेते हैं। नियमों का पालन करते हुए ये ट्रैफिक पुलिस कर्मी लोगों की गाड़ियों को रोक उनके चालान करते नजर आ रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।