Jammu Crime News: PSA कानून के तहत एक मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जम्मू (Jammu News) में सोमवार को एक मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उसे जिले की उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल में रखा गया है। पुलिस ने आज खुद इस बात की जानकारी दी। पीएसए एक ऐसा प्रशासनिक कानून है। जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमें के दो साल तक हिरासत में रखने की बात करता है।
पीटीआई, जम्मू। (Jammu Kashmir Crime Hindi News) जिले में सोमवार को एक वांछित अपराधी पर कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जम्मू की उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल में रखा गया है। पुलिस (Jammu Police) ने सोमवार को खुद इस बात की जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वाल्मिकी कालॉनी निवासी सोनू उर्फ रांझा का नाम भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कई मामलों में केस दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार को जम्मू जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उनके खिलाफ जारी एक सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) वारंट को जारी किया। इसके बाद उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। पीएसए एक प्रशासनिक कानून है। जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमें के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।