Jammu: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के दिन बिना इस दस्तावेज के मिले बाहर घूमते, हिरासत में ले सकती है पुलिस
Jammu News अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हाई अलर्ट पर चल रही जम्मू पुलिस ने शनिवार को शहर के बीसी रोड और बस स्टैंड में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों ने इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की। एसपी सिटी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह( Ramlala consecration ceremony) और गणतंत्र दिवस समारोह(republic day celebration) को लेकर हाई अलर्ट पर चल रही जम्मू पुलिस ने शनिवार को शहर के बीसी रोड और बस स्टैंड में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों ने इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
कई इलाकों से करीब 36 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा
एसपी सिटी नार्थ कुलवीर हांडा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू पुलिस सुरक्षा को पुख्ता बनाने में जुटी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 36 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
पुलिस की दो टीमें सुरक्षा के लिए तैनात
शनिवार दोपहर एक बजे के करीब एसडीपीओ सिटी नार्थ सुनील केसर और एसएचओ बस स्टैंड सुधीर सडोत्रा की देखरेख में पुलिस की दो टीमें निकली। एक टीम बीसी रोड और दूसरी बस स्टैंड के अंदर पहुंची।यह भी पढ़ें: Jammu: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सजने लगा वैष्णो देवी भवन, प्रमुख मंदिरों में होगा दीपोत्सव