Jammu में राजभवन के समीप उड़ते संदिग्ध Drone को पुलिस ने किया जब्त, मामला दर्ज-दो गिरफ्तार
राजभवन के समीप नो फ्लाई जोन क्षेत्र में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पक्का डंगा पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
By vikas abrolEdited By: Vikas AbrolUpdated: Tue, 29 Nov 2022 07:49 PM (IST)
जम्मू, जेएनएन। राजभवन के समीप नो फ्लाई जोन क्षेत्र में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पक्का डंगा पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू में राजभवन के समीप मंगलवार शाम को नो फ्लाई जोन क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन को उड़ते देखा गया। इसके तुरंत बाद राजभवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने कहा कि यह संदिग्ध ड्रोन अतिसंवेदनशील इमारत के इर्द-गिर्द उड़ रहा था। प्रथम दृष्टया से यह सामने आया है कि इसका इस्तेमाल किसी निजी कार्यक्रम की फोटोग्राफी के लिए किया जा रहा था। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने फिलहाल इस संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि राजभवन में नो फ्लाई जोन एरिया है। चूंकि राजभवन के समक्ष स्थित हरि निवास पैलेस हैं। इसमें विवाह समारोह में फोटोग्राफर ड्रोन की मदद से फोटो शूट कर रहे थे। इसी दौरान ड्रोन पार्किंग क्षेत्र के समीप उड़ता दिखा। इस ड्रोन को फिलहाल कब्जे में लेकर इसकी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।