Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी बिगुल बजते ही तेज हुई राजनीतिक गतिविधियां, ऊधमपुर सीट पर पहले चरण में पड़ेगा वोट

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट (Udhampur Seat) पर पहले चरण में वोट डाला जाएगा। इस सीट पर अभी तक दो पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पहले पर भाजपा के जितेंद्र सिंह दावेदार हैं तो DPAP पार्टी ने जीएम सरूरी को उतारा है। बता दें यहां की पांच संसदीय सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं।

By satnam singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 17 Mar 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: ऊधमपुर सीट पर पहले चरण में पड़ेगा वोट। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जम्मू- कश्मीर में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जम्मू- कश्मीर की पांच संसदीय सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होने हैं। सबसे पहले ऊधमपुर-डोडा संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा।

इस संसदीय सीट के लिए अभी तक दो पार्टियों ने ही अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। इसमें भाजपा ने डा. जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने जीएम सरूरी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अभी तक जम्मू कश्मीर में किसी भी संसदीय सीट के लिए उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाई है।

यही स्थिति नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी (National Conference and PDP) की है। कांग्रेस में चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) शामिल होने जा रहे हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि लाल सिंह ऊधमपुर से पार्टी के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। नेशनल कान्फ्रेंस ने पहले ही स्थिति साफ कर दी है कि वह जम्मू व ऊधमपुर सीट से उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।

यह भी पढ़ें: 'यह अच्छी बात है, वह देश को...' नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान

यह दोनों सीटें कांग्रेस के लिए ही रहेगी। चूंकि ऊधमपुर संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव में करीब एक महीने का समय शेष है तो सबसे अधिक प्रचार इसी सीट पर होगा। उसके बाद ही अन्य सीटों पर प्रचार जोर पकड़ेगा।

संसदीय चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव तो नहीं हो रहे हैं, इसलिए अब सारी पार्टियों का ध्यान लोकसभा चुनाव पर ही केंद्रित रहेगा। पांच सीटों के लिए चुनाव अलग अलग चरण में होने हैं। इसलिए सरकार को सुरक्षा के बंदोबस्त करने में अधिक चुनौती पेश नहीं आएगी।

जम्मू कश्मीर में बारामुला सीट के लिए 26 मई को होना है। इसलिए मई के अंत तक चुनावी गहमागहमी बनी रहेगी। चुनाव में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती होगी। स्टार प्रचारकों के लिए भी संसदीय क्षेत्रों में जाकर प्रचार के लिए समय रहेगा, क्योंकि चुनाव पांच चरण में हैं। ऐसे में पार्टियों को निर्धारित संसदीय क्षेत्र में अधिक समय देने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: DPAP पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी अपील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।