राजनीतिक दलों ने कहा- जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने पर केंद्र की दलीलों को बताया ध्यान भटकाने की रणनीति
Jammu and Kashmir घाटी के राजनीतिक दलों ने गुरुवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का रुख कोई नई बात नहीं है बल्कि सिर्फ ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। एनसी ने सॉलिसिटर जनरल द्वारा शीर्ष अदालत में की गई दलीलों को मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने की रणनीति बताया है।
जहां तक चुनाव का सवाल है, हमने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की मांग की है। हमने कहा है कि जल्द से जल्द लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो लेकिन इसके लिए भी सॉलिसिटर जनरल असमंजस में हैं। एक तरफ तो कहते हैं कि स्थिति में सुधार हुआ है। दूसरी ओर, वे कह रहे हैं कि उन्हें समयसीमा चाहिए। राज्यपाल शासन लगे लगभग पांच साल हो गए हैं। अब भी वे हमें चुनाव की कोई ठोस समयसीमा नहीं बता पा रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे लोगों के दिलो-दिमाग में कितना भ्रम पैदा कर रहे हैं।
#WATCH | On Centre telling Supreme Court that J&K elections can take place anytime, Jammu Kashmir National Conference leader Tanvir Sadiq says, "...As far as the election is concerned, we have asked for democracy in J&K. We have asked that the democratic setup should take place… pic.twitter.com/U3EdttTEdD
— ANI (@ANI) August 31, 2023