JK Election: टिकट मिलने से पहले ही प्रचार में जुट गए संभावित उम्मीदवार, कांग्रेस की ओर से नाम तय; भाजपा में जारी खींचतान
जम्मू कश्मीर में टिकट की टिकटिक के बीच पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। शहर की सबसे हॉट सीट जम्मू ईस्ट जम्मू वेस्ट बाहु जम्मू साउथ-आरएसपुरा व नगरोटा सीट के लिए कांग्रेस ने पहले तो अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए थे लेकिन अब नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठजोड़ होने के बाद इनमें से सीटों पर बदलाव की संभावना बन गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। जम्मू मेंसबसे अंत में तीसरे चरण के तहत पहली अक्टूबर को मतदान होना है। उम्मीदवारों के नाम सितंबर के पहले पखवाड़े में घोषित होंगे।
एक सीट पर ही भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय
शहर की सबसे हॉट सीट, जम्मू ईस्ट, जम्मू वेस्ट, बाहु, जम्मू साउथ-आरएसपुरा व नगरोटा सीट के लिए कांग्रेस ने पहले तो अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए थे, लेकिन अब नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठजोड़ होने के बाद इनमें से सीटों पर बदलाव की संभावना बन गई है। उधर, चारों में से केवल एक सीट पर ही भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय है।
नेकां-कांग्रेस में गठजोड़
शेष पर शुक्रवार व शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। टिकट की टिकटिक के बीच दोनों ही पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। नेकां-कांग्रेस गठजोड़ की बात करें तो इन चार हॉट सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाना लगभग तय है।कांग्रेस ने इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप भी दे दिया है और अब सिर्फ औपचारिक घोषणा करना शेष है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के ये संभावित उम्मीदवार तो पिछले कई दिनों से अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं और अब राहुल गांधी के दौरे के बाद पार्टी का प्रचार गति पकड़ेगा।
भाजपा के संभावित उम्मीदवार फिलहाल संशय में
इस मामले में भाजपा के संभावित उम्मीदवार फिलहाल संशय में हैं। इन चार सीटों में से सिर्फ नगरोटा सीट पर ही क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में देवेंद्र राणा तो पिछले कई दिनों से अपने क्षेत्र में चुनावी बैठकें कर रहे हैं, लेकिन शेष तीनों सीटों पर भाजपा में कई दावेदार हैं।हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे दावेदार
ऐसे में ये दावेदार पार्टी की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इन तीन सीटों के लिए पार्टी के भीतर ही खींचतान चल रही है और सभी प्रमुख दावेदार टिकट हासिल करने की कवायद कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।