Chicks brunt in Poultry Farm: सांबा के पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, जिंदा जले चार हजार चूजे; लाखों का नुकसान
हिमाचल के सांबा जिले के एक पोल्ट्री फार्म में आज अचानक आग लग गई। आग लगके के कारण फार्म में मौजूद चार हजार चूजों की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि बीते रोज ही फार्म में इस चूजों को लाया गया था और उनके फीड भी लाए गए थे।
संवाद सहयोगी, सांबा। Four Thousand Chicks brunt in Poultry Farm: सांबा के सुंब क्षेत्र में अचानक आग लगने से एक पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm in Samba) में आग लग गई। आग लगने के कारण फार्म में 4 हजार चूजों की मौत (4 Thousand Chicks dead) हो गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को अचानक से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई, आग का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुए।
50 के करीब फीड की बोरियां भी नष्ट
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, दमकल की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी, दो मंजिला पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो चुका था और उसमें 4 हजार चूजों की मौत हो गई थी जबकि 50 के करीब फीड की बोरियां भी नष्ट हो चुकी थी। फार्म के मालिक बलवंत सिंह ने बताया कि बीते कल ही 4 हजार चूजे डाले थे और कल ही फीड भी मंगवाई थी और आज सारा जलकर राख हो गया है।