Move to Jagran APP

बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए बाहर से आए साधुओं में उत्साह

जागरण संवाददाता जम्मू बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचे साधुओं में भरपूर जोश बना हुआ

By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 05:14 AM (IST)
Hero Image
बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए बाहर से आए साधुओं में उत्साह

जागरण संवाददाता, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचे साधुओं में भरपूर जोश बना हुआ है। उनको यात्रा के दौरान किसी तरह का खौफ नहीं है। साधुओं का कहना है कि बाबा भोले की यात्रा है और इस यात्रा में उनको आतंकियों का कोई भय नहीं है। वे बाबा भोले की धुन में रहते हैं और हर भय का सामना करने में सक्षम हैं। जम्मू के राम मंदिर में ठहरे साधु इन दिनों सुबह शाम बाबा भोले की शक्ति में लीन हैं और दोपहर को भोजन से पहले यहां पर कीर्तन किया जाता है। दो साल तक कोविड के चलते यह साधु जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर नहीं आ पाए थे। इस साल 43 दिवसीय लंबी यात्रा है और पहला जत्था 29 जून को जम्मू से रवाना होना है, लेकिन इस बार जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर नहीं हैं। आतंकियों ने कई हिदू कर्मियों को घाटी में निशाना बनाया है। ऐसे में बाबा अमरनाथ यात्रा पर भी आतंकियों की नजर है, लेकिन साधु किसी भी धमकी से नहीं घबराते और यात्रा पर जाने के लिए उत्सुक हैं। इस समय करीब 350 साधु जिसमें महिला साधू भी शामिल हैं, जम्मू के राम मंदिर में डेरा लगाए हुए हैं। इन साधुओं का कहना है कि बाबा बफार्नी की पवित्र गुफा जो कि हिमालय की गोद में हैं, के दर्शन करना ही उनके जीवन का मकसद है। इसलिए कोई खौफ उन पर भारी नही।

साधुओं का पंजीकरण 28 से आरंभ होगा और उनके लिए अलग से पंजीकरण केंद्र राम मंदिर में बनाया गया है। यात्रा के लिए जम्मू पहुंचे महाराष्ट्र के राम गिरि ने बताया कि दरअसल कश्मीर शिव की भूमि है। बाबा अमरनाथ यात्रा तो है , मगर यहीं पर बाबा बुड्डा अमरनाथ जी का भी धाम है। वहीं शिवखोड़ी व कई शिवजी के मंदिर भी हैं। भगवान शिव की इस धरती पर पवित्र गुफा के दर्शन करने में जो आनंद है, वह कहीं नहीं। इसलिए बाबा अमरनाथ यात्रा पर आए हैं और उनको किसी आतंकी का कोई डर नहीं।

साधु सूरज खुरिया इंदौर से जम्मू पहुंचे हैं। इनका कहना है कि भोले की राह में आतंकियों का डर कैसा। कोई डर नहीं है। हम बेखौफ होकर यात्रा करेंगे। राम मंदिर व गीता भवन में इस समय हर हर महादेव की गूंज बनी हुई है। यही गूंज यात्रा मार्ग में बनेगी और बाबा अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में भी ऐसा ही नजारा होगा। हमारे साथ बाबा भोले नाथ है और हमें किसी से डरने की जरूरत नही।

सुखदेव आश्रम उत्तर प्रदेश से आए शेर गिरि महाराज ने बताया कि बताया कि दो साल से वे नही जा पाए। मगर इस बार मौका लगा है और वे यात्रा पर जा कर रहेंगे। आतंकियों का भय उनके सामने कुछ नही है। श्री राम मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने बताया कि राम मंदिर में इस समय 350 साधु पहुंच चुका है। इनके लिए ठहरने व भोजन की यहां पर व्यवस्था कह गई है। बुधवार से इन साधुओं का पंजीकरण करने का क्रम आरंभ हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।