Jammu News: फरवरी में मरीजों के लिए जम्मू एम्स खोलने की तैयारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
जम्मू के विजयपुर में बन रहे एम्स को मरीजों को खोलन की तैयारी अंतिम चरण में है। फरवरी महीने में एम्स का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। इसके लिए लगातार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जा रहे हैं। एम्स शुरू होने से मेडिकल कॉलेज जम्मू पर भी मरीजों का बोझ कम होगा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। शहर के विजयपुर में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मरीजों को खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। फरवरी महीने में एम्स का उद्घाटन करना लगभग तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन की तिथि अभी तय नहीं हो पाई है। लेकिन, जल्दी ही मरीजों को इस प्रतिष्ठित संस्थान में इलाज करने का अवसर मिल सकता है। मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जा रहे हैं।
एम्स जम्मू अस्पताल परिसर का कुल क्षेत्रफल 226.84 एकड़ है, जिसमें से 96 एकड़ में उत्तरी क्षेत्र में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर, आयुष ब्लॉक और नाइट शेल्टर बनाए गए हैं। वहीं, 130.84 एकड़ क्षेत्र में फैले दक्षिण क्षेत्र में छात्र गतिविधि केंद्र, खेल केंद्र, आवासीय छात्रावास और गेस्ट हाउस बनाए बए हैं। कुल 42 इमारतें बनाई गई है और इनका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।
परियोजना की लागत 1661 करोड़ रुपये
यह परियोजना 1661 करोड़ रुपये की है जिसमें से 1404 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किए गए। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले की गतिविधियों पर 48.72 करोड़ रुपये, गैर चिकित्सा फर्नीचर पर 22 करोड़ रुपये और चिकित्सा उपकरण और फर्नीचर पर 185.32 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसे पूरा करने का लक्ष्य जनवरी 2024 था। अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा पर काम पूरा हो गया है। इसे फरवरी महीने में मरीजों के लिए खोला जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू-कश्मीर में हुआ बड़ा पुलिस फेरबदल, 75 में से 30 IPS अधिकारियों को मिली नई तैनाती
एम्स की शुरुआत से मेडिकल कॉलेज पर कम होगा बोझ
एम्स में फैकल्टी और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति पहले से कर दी गई है। एम्स में एमबीबीएस के पहले चार बैच मीरा साहिब स्थित कांप्लेक्स में पढ़ाई कर रहे हैं। विजयपुर में एम्स की कक्षाएं शुरू होने के बाद एमबीबीएस के 100 विद्यार्थियों का बैच पढ़ाई करेगा। अभी 62 विद्यार्थी ही एक बैच में है। एम्स निदेशक डॉ. शक्ति गुप्ता अगला बैच 100 विद्यार्थियों का होने की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि एम्स शुरू होने से मेडिकल कॉलेज जम्मू पर भी मरीजों का बोझ कम होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।