Jammu: अंतिम चरण में पहुंची बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां; बिजली, टेलीकाम सेवा, लंगर समेत हर सेवा तैयार
Amarnath Yatra 2023 बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लंगर वाले पांच सौ के करीब ट्रक राशन व अन्य सामग्री लेकर यात्रा के आधार शिविरों पहलगाम व बालटाल पहुंच चुके है। शेड लगाए जा रहे है। यात्रा मार्गों पर शिविरों में राहत सामग्री शेड व अन्य समान पहुंचाया गया है। यात्रा मार्गों पर मरम्मत का कार्य भी पूरा होने वाला है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:32 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू: बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लंगर वाले पांच सौ के करीब ट्रक राशन व अन्य सामग्री लेकर यात्रा के आधार शिविरों पहलगाम व बालटाल पहुंच चुके है। शेड लगाए जा रहे है। यात्रा मार्गों पर शिविरों में राहत सामग्री, शेड व अन्य समान पहुंचाया गया है। यात्रा मार्गों पर मरम्मत का कार्य भी पूरा होने वाला है। बालटाल में सौ बैड का डीआरडीओ का अस्पताल बन कर तैयार हो चुका है। यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य अंतिम चरण में है।
बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है जो 62 दिन चलकर 31 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। यात्रा के लंगर व अन्य सारी तैयारियां 28 जून तक पूरी हो जाएगी। पवित्र गुफा तक बिजली पहुंचाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। बिजली विभाग के कर्म तेजी के साथ दोनों मार्गों से पवित्र गुफा तक बिजली का ढांचा स्थापित कर रहे है। एक दो दिन में सारा कार्य पूरा हो जाएगा।टेलीकाम के टावर भी स्थापित हो चुके है। भोले के भक्तों को मोबाइल सेवा सुचारू रूप से मिलेगी। बाबा बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन गुप्ता का कहना है कि लंगर के अधिकतर ट्रक सामग्री लेकर पहुंच चुके है। शेड तैयार हो गए है। पंजतरणी में शेड तैयार किए जा रहे हैं। यात्रा मार्गों पर सभी शिविरों में दो दिन के भीतर सारे शेड लग जाएंगे। लंगर तैयार होगा। यात्रा शुरू होने से तीन दिन पहले लंगर खोल दिए जाएंगे।
कैंप निदेशक एक दिन में संभाल लेंगे जिम्मा
उन्होंने कहा कि हमारी मांग यहीं है कि कैंप के निदेशकों को निर्देश दिए जाए कि लंगर वालों के प्रति उनका रवैया ठीक होना चाहिए। हम श्रद्धालुओं की लंगर व अन्य सेवाओं के लिए दो दिन महीने तक रहेंगे। हमारे साथ उनका सहयोग बेहतर रहना चाहिए। अधिकतर सेवादार पहुंच चुके हैं जो पुलिस जांच के कारण कुछ नहीं पहुंच पाए है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को उन सेवादारों की स्वयं ही जांच करवा लेनी चाहिए क्योंकि समय कम है। सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और कैंप निदेशक एक दिन में अपने अपने कैंपों का जिम्मा संभाल लेंगे।
आरती का सीधा प्रसारण की होगी व्यवस्था
श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी पूरे आकार में विराजमान है। हालांकि यात्रा एक जुलाई से शुरु हो रही रही है लेकिन गैर अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ लोग पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके है। यात्रा मार्गों पर कार्यों में लगे विभिन्न विभागों के कुछ कर्मी भी दर्शन कर चुके है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से पिछली बार की तरह इस बार भी आरती का सीधा प्रसारण की व्यवस्था होगी।ये चीज़ें साथ ले जाना न भूलें
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे कुछ चीजें को अपने साथ ले जाना न भूलें गर्म कपड़े ,ऊनी टोपी, जैकेट और मोजे रेन कोट और ट्रेकिंग सूट पानी की स्टील की बोतल कंबल लाठी टॉर्च और सन स्क्रीन क्रीम श्रद्धालु शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। यात्रा शुरु करने से करीब पंद्रह बीस दिन पहले श्रद्धालुओं को चार पांच किलोमीटर सैर करनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।