Move to Jagran APP

जम्मू एयरपोर्ट से मार्च महीने में 16 नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी, फिर पर्यटकों से गुलजार होंगे पर्यटन स्थल

अब जम्मू के एयरपोर्ट से मार्च महीने में 16 नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में जम्मू एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई भी बढ़ा दी गई है। इससे पहले यहां पर लैंड करने के लिए पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ती थी

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 20 Feb 2022 11:22 AM (IST)
Hero Image
जम्मू से चंडीगढ़, बेंगलुरु, इंदौर, पुणे सहित अन्य शहरों से मंदिरों के शहर जम्मू को जोड़ने की तैयारी है।
जम्मू, जेएनएन। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कारण पर्यटन क्षेत्र को बहुत बड़ा झटका लगा है। हालांकि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नाममात्र मामले ही सामने आ रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के पर्यटन स्थलों को एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके अंतर्गत हाल ही में गत सप्ताह प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाग-ए-बाहु में वाटर म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन कर इसे पर्यटकों को समर्पित किया। पर्यटन विभाग जम्मू द्वारा विकसित वाटर म्यूजिकल फाउंटेन को शो हर शाम देने के लिए काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन विभाग काफी उत्साहित है।

इसी कड़ी के तहत अब जम्मू के एयरपोर्ट से मार्च महीने में 16 नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में जम्मू एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई भी बढ़ा दी गई है। इससे पहले यहां पर लैंड करने के लिए पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ती थी लेकिन अब रनवे की लंबाई उचित होने की वजह से आराम से फ्लाइट टेक आफ और लैंड कर सकेंगी।

जम्मू एयरपोर्ट से फिलहाल जम्मू से चंडीगढ़, बेंगलुरु, इंदौर, पुणे सहित देश के अन्य शहरों से मंदिरों के शहर जम्मू को जोड़ने की तैयारी है। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल तैयार नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसको सार्वजनिक कर दिया जाएगा। नए शहरों से मंदिरों का शहर जम्मू जुड़ जाने से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्घालुओं सहित कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा। 28 मार्च को इंडिगो एयरलाइंस की जम्मू और इंदौर के बीच सीधी उड़ान भी शुरू होने पर विचार किया जा रहा है। इस समय जम्मू एयरपोर्ट से 23 फ्लाइट संचालित है और अगले महीने इसकी संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।