Jammu-Kashmir News: पंजाब के पहलवान छोटा सुधम ने दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर जीता 14वां आखली-भूटान दंगल
Jammu News पंजाब के होशियारपुर के पहलवान छोटा सुधम ने दिल्ली रेलवे के पहलवान करण को हराकर 14वां आखली-भूटान दंगल का खिताब जीता। दंगल का आयोजन आखली-भूटान दंगल कमेटी द्वारा किया गया। विजेता सुधम को 60 हज़ार रुपये तो उपविजेता करण को 40 हजार रुपये नकद इनाम के तौर पर मिले। इस विशाल दंगल में जम्मू-कश्मीर पंजाब चंडीगढ़ और हरियाणा से लगभग 100 पहलवानो ने भाग लिया।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। पंजाब के होशियारपुर के पहलवान छोटा सुधम ने दिल्ली रेलवे के पहलवान करण को हराकर 14वां आखली-भूटान दंगल का खिताब जीता। दंगल का आयोजन आखली-भूटान दंगल कमेटी द्वारा किया गया। विजेता पहलवान छोटा सुधम को 60 हज़ार रुपये नकद पुरस्कार के साथ गुर्ज व पट्टा दिया गया।
जम्मू, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा से 100 पहलवानों ने लिया हिस्सा
वहीं उपविजेता पहलवान करण को नकद 40 हजार रुपये इनाम में दिए गए। इस विशाल दंगल में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा से लगभग 100 पहलवानो ने भाग लिया। दूसरा मुख्य मुकाबला दोमाना अखाड़ा जम्मू के राशिद ने जीता।जिसने पंजाब के बदावल के पहलवान छोटा जस्सा को हराया।विजेता पहलवान राशिद को 25 हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
उपविजेता पहलवान छोटा जस्सा को र 15000 रुपये देकर किया सम्मानित
जबकि उपविजेता पहलवान छोटा जस्सा को रु. 15,000 देकर सम्मानित किया गया। तीसरा मुकाबला रियासी के जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरजीत सिंह पहलवान ने जीता। जिसने बदावल (पंजाब) के पहलवान बॉबी को हराया। विजेता पहलवान सुरजीत सिंह को 20 हज़ार रुपये से सम्मानित किया गया।जबकि उपविजेता पहलवान बॉबी को 15,000 रुपये दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम कटड़ा दीपक दुबे थे।जिन्होंने पहलवानों में इनाम वितरित किए।वही वविशेष अतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार कटड़ा जितेंद्र सिंह ने दंगल में युवाओं का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: Junior Engineer Civil: जेई भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी, इतने पदों के लिए बोर्ड के पास भेजे गए थे आवेदन
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रियासी रोहित दुबे भी सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल थे। इस मौके पर शिव कुमार शर्मा जम्मू-कश्मीर राज्य खेल परिषद के पूर्व संयुक्त सचिव और अध्यक्ष जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बोस कौशल कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोमेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष जिला रियासी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी सुरिंदर भगत, पूर्व सरपंच रत्तन सिंह आदि उपस्थित थे।
वहीं दंगल में पूर्व सरपंच रवि कुमार शर्मा, रत्तन सिंह नंबरदार, राजिंदर कुमार (पूर्व पंच), बलदेव सिंह (पूर्व पंच), बलदेव राज (पूर्व सरपंच), सोहन लाल, मुल्ख राज, बनारसी लाल,गोविंद राम शर्मा (पूर्व नायब सरपंच), दीपक कुमार शर्मा, बेग हुसैन, करण सिंह, मोहन सिंह, शाम लाल, नारायण दत्त, फारूक,बिल्लू चौधरी, अशोक कुमार, दत्ता राम, ईशर दास नंबरदार, कुलदीप कुमार, प्रभु नंबरदार और पवन कुमार आदि उपस्थित रहे। वही दंगल का संचालन नरेश कुमार (पप्पू लाकारी), सत पॉल वर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें: Jammu: झेलम तवी परियोजना को पूरा करने के लिए एक वर्ष का मिला अतिरिक्त समय, विश्व बैंक से मिला है 1500 करोड़ रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।