Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशन परिसर में बॉटल क्रश मशीन का उद्घाटन आज

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल करने जा रही है। स्टेशन परिसर में

By JagranEdited By: Updated: Fri, 07 Sep 2018 09:33 PM (IST)
Hero Image
स्टेशन परिसर में बॉटल क्रश मशीन का उद्घाटन आज

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल करने जा रही है। स्टेशन परिसर में शनिवार को लगने वाले नई बॉटल क्रश मशीन का उद्घाटन वहां तैनात सफाई कर्मी से करवाया जाएगा।

रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के अधीन आने वाले जम्मू व कटड़ा रेलवे स्टेशन में प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट करने के लिए मशीन को लगाया जा रहा है। फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डिवीजनल ऑफिसर हरी मोहन ने आदेश जारी कर जम्मू में तैनात कमर्शियल इंस्पेक्टर अश्वनी सैनी व कटड़ा के कमर्शियल इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम ¨सह को ऐसे सफाई कर्मचारी की पहचान करने को कहा है, जो लंबे समय से रेलवे में काम करने के साथ अपनी ड्यूटी को बेहतर ढंग से अंजाम दे रहा है। रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार की सुबह 11 बजे मशीन का उद्घाटन किया जाएगा। रेल यात्री मशीन में पीने एवं कोल्ड ¨ड्रक्स की बोतल को डालकर मात्र एक बटन को दबा कर नष्ट कर पाएंगे। यह मशीन बिजली से चलेगी। यदि यह मशीन सफल साबित हुई तो स्टेशन में अतिरिक्त मशीनों को लगाया जा सकता है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें