ट्रेन में मिले पर्स को लौटाकर रेल कर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
गाजीपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन आ रही एक ट्रेन में रेलवे स्टाफ को रुपये से भरा एक महिला का पर्स मिला। यह पर्स यात्री भूलवश ट्रेन में ही छोड़ गई थी।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 07:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू: गाजीपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन आ रही एक ट्रेन में रेलवे स्टाफ को रुपये से भरा एक महिला का पर्स मिला। यह पर्स यात्री भूलवश ट्रेन में ही छोड़ गई थी। रेल कर्मियों ने यात्री का पर्स लौटाने के लिए उसे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को सौंप दिया गया।
जम्मू रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर उचित सिगला ने बताया कि उक्त ट्रेन में नितिन लालवानी अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। यात्री सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए और अपना पर्स भूलवश ट्रेन की बोगी नंबर बी-1 अपनी सीट पर छोड़कर चले गए। इस दौरान ट्रेन में सवार दो टीटीई राकेश मीना और शक्ति सिंह की नजर उस पर्स पर पड़ी और उन्होंने पर्स को अपने पास रख लिया। पर्स में 15,120 रुपये पड़े हुए थे। इसके अलावा कुछ विदेशी करंसी, दो पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी था। कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे कर्मियों ने यह पता लगाया कि उक्त सीट पर कौन यात्री सवार था। रेलवे कर्मियों ने रेलवे बुकिग से यात्री के बारे में जानकारी हासिल की और उनसे संपर्क किया। दंपति ने पर्स में रखे सामान की जानकारी दी, जिसके बाद ट्रेन स्टाफ ने पर्स को उसके मालिक तक वापस पहुंचाने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों को सौंप दिया। स्टेशन डायरेक्टर ने रुपये से भरा पर्स बरामद करने के बाद उसे उसके मालिक को लौटाने वाले दोनों टीटीई की प्रशंसा की है। 30 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार जागरण संवाददाता, जम्मू: पौणीचक्क पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पुलिस ने 30 इंजेक्शन और दो सीरिज बरामद की है। आरोपित विपिन पंडिता पुत्र बंसीलाल पंडिता, उदयवाला का रहने वाला है। पौणीचक्क के आनंद नगर में पुलिस नाके पर जब उसे रोका गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपित के खुलासे से पुलिस कुछ युवकों की तलाश कर रही ह,ै जो उसके साथ इस धंधे में सक्रिय हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।