Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ के चशोती में कल आएंगे राजनाथ सिंह, राहत पैकेज का भी कर सकते एलान

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को किश्तवाड़ का दौरा करेंगे जहां वे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ चशोती में राहत कार्यों का जायजा लेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। 14 अगस्त को चशोती में बादल फटने से 65 लोगों की मौत हो गई थी। राजनाथ सिंह पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का एलान कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    : किश्तवाड़ के चशोती में कल आएंगे राजनाथ सिंह (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर रविवार को किश्तवाड़ के दौरे पर आएंगे। वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ चशोती जाकर राहत कार्यों का जायजा लेने के अलावा पीड़ितों से भी मिलेंगे।

    रक्षामंत्री पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का एलान कर सकते हैं। बता दें कि 14 अगस्त को चशोती में बादल फटने से 65 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही गांव भी बाढ़ की चपेट में आया था। अधिकारियों के अनुसार राजनाथ और मनोज सिन्हा नौ दिनों से सुरक्षा कर्मियों व एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अगस्त को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नुकसान का आकलन करने के लिए चशोती गांव पहुंचे थे। सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

    उसी दिन, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा कर कहा कि प्राथमिकता उन लोगों का पता लगाना है जो लापता हैं। विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा घटना वाले दिन से गांव में डेरा डाले हुए हैं।

    सैन्य अधिकारियों से सुरक्षा परिदृश्य का लेंगे जायजा रक्षामंत्री राजनाथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेंगे। वह सेना की आप्रेशनल तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को श्रीनगर से जम्मू पहुंचेंगे। इस बीच, उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने चशोती का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।