Rajouri News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के साब्जियां सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास विफल, दो आतंकी ढेर
पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे दो आतंकियों ने सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है। जबकि एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे शव की तलाश की जा रही है। जबकि सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:18 PM (IST)
राजौरी, जागरण संवाददाता। पुंछ जिले (Punch News) के साब्जियां सेक्टर में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे दो आतंकियों ने सेना के जवानों ने ढेर कर (Two Terrorist Killed) दिया है। जबकि एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे शव की तलाश की जा रही है। जबकि सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। ताकि अगर कोई आतंकी भारतीय क्षेत्र में छिपा हो तो उसे ढेर किया जा सके।
पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान
जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलवार देर रात मंडी इलाके में दो आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और पुलिस द्वारा तुरंत संयुक्त अभियान को शुरू कर दिया। आतंकियों ने सेना के जवानों के ऊपर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। उसी समय भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई को शुरू कर दिया और बुधवार तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में सक्रिय आंतकियों पर एक्शन की तैयारी, डीजीपी बोले संपत्तियां की जा रहीं जब्त, अब तक तीन मारे गए
दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट
इस जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए एक आतंकी के शव को सेना ने बरामद कर लिया है जबकि दूसरे शव की तलाश जारी रही। मारे गए आतंकी से भारी मात्रा में गोलाबारूद व हथियार बरामद किए गए है। सेना व पुलिस के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।