Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramban Cloudburst: रामबन में बादल फटने से तबाही, पांच की मौत और 5 लापता

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    जम्मू के रामबन जिले में राजगढ़ तहसील में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हैं। राहत और बचाव दल मौके पर हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

    Hero Image
    Ramban Cloudburst: रामबन में बादल फटने से तबाही। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। रामबन जिले के राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हो गए हैं।

    स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। ओम राज, विद्या देवी व द्वारका नाथ के रूप में तीन मृतकों की पहचान हुई है। दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है।

    प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Reasi Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन, पति-पत्नी और 5 बच्चों की मौत

    जितेंद्र सिंह ने लोगों की मौत पर जताया दुख

    बादल फटने की घटना पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि अभी-अभी रामबन के डीसी मोहम्मद अलयास खान से बात की है। राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से चार लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।

    comedy show banner