Move to Jagran APP

Anantnag Champions Knockout Football Tournament : रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने खिताब जीता

कश्मीर रीयल फुटबॉल क्लब ने सोलिना फुटबॉल क्लब को एक गोल के अंतर से मात देकर अनंतनाग चैंपियंस नॉकआॅउट फुटबॉल प्रतियाेगिता का खिताब जीता।अनंतनाग के स्पोटर्स स्टेडियम में प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

By VikasEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2020 04:39 PM (IST)
कश्मीर रीयल फुटबॉल क्लब ने अनंतनाग चैंपियंस नॉकआॅउट फुटबॉल प्रतियाेगिता का खिताब जीता।
जम्मू, जेएनएन। कश्मीर रीयल फुटबॉल क्लब ने सोलिना फुटबॉल क्लब को एक गोल के अंतर से मात देकर अनंतनाग चैंपियंस नॉकआॅउट फुटबॉल प्रतियाेगिता का खिताब जीता।

अनंतनाग के स्पोटर्स स्टेडियम में प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने मुकाबला शुरू होते ही अपनी पकड़ बना ली। अतीब और इब्राहिम गेंद को लेकर प्रतिद्वंद्वी सोलिना फुटबॉल क्लब की गोलपोस्ट की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान अतीब ने गेंद को इब्राहिम को जैसे ही पॉस किया तो इब्राहिम ने मैच के 11वें मिनट में बिना कोई समय गंवाए कार्नर से गेंद सीधा गोलपोस्ट के भीतर दागकर रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के लिए पहला गोल करने में सफलता हासिल की। इसके कुछ समय के उपरांत इब्राहिम ने साथी खिलाड़ी से मिले पॉस को फायदा उठाते हुए 25वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-0 पर पहुंचा दिया। मध्यांतर से पहले के खेल तक सोलिना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके गंवाए।

मध्यांतर के बाद के खेल में सोलिना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और वारिस ने मैच के 53वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट के भीतर दागकर रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के खिलाफ पहला गोल करने में कामयाबी हासिल कर स्कोर को 2-1 पर पहुंचा दिया। इस दौरान सोलिना फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने स्कोर को बराबरी पर लाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए और अंत में रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब अनंतनाग चैंपियंस नॉकऑउट फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने में कामयाब रही।

मैच की समाप्ति पर रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के इब्राहिम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सोलिना फुटबॉल क्लब के इनाम को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अनतंनाग टाइटंस फुटबॉल क्लब और नशेमन फुटबॉल क्लब के तैफ और फहद को उदीयमान खिलाड़ियों के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर केके सिधा मुख्य अतिथि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।