Reasi News: शिव मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में लोगों में जबरदस्त आक्रोश, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
Jammu Kashmir News रियासी जिले के धरमाड़ी के एक शिव मंदिर में (Reasi Shiv Mandir) तोड़ फोड़ की गई थी। इस घटना से आक्रोशित विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए 72 घंटे का समय दिया है।
संवाद सहयोगी, रियासी। जिला के धरमाड़ी में शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में सोमवार को रियासी बंद रहा और पूरी तरह चक्का जाम रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों ने जगह-जगह टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर जोरदार प्रदर्शन किया।
पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी हुई। स्थिति को देखते हुए जिला उपायुक्त और एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर साजिशकर्ताओं को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने दिया 72 घंटे का समय
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन को दोषियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे का समय देते हुए कहा कि यदि समय अवधि में उचित कार्रवाई न हुई तो और उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे। इस बीच, पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए गए 12 लोगों से पूछताछ और अन्य की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी रखी।रियासी जिला में पिछले माह शिवखोड़ी धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुए था, जिसमें नौ लोगों की मौत और 41 घायल हुए थे। अब जिला से करीब 50 किलोमीटर दूर धरमाड़ी के शिव मंदिर में शनिवार को हुई तोड़फोड़ की घटना से लोगों में जबरदस्त रोष है।
विरोध में रियासी बंद का किया गया था आह्वान
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक षड्यंत्र के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। रियासी बंद का आह्वान श्री सनातन धर्म सभा ने किया था। बंद का असर सुबह ही दिखने लगा।हिंदू संगठनों ने सुबह ऋषि चौक में टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। कई जगह रोष रैलियां भी निकाली गई। ग्रां मोड में भी सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन व पौनी बाजार बंद रहा। वहीं, जम्मू में भी बजरंग दल ने शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।