Jammu News: आतंकवादी संगठनों में लोगों की भर्ती करना आतंकी कृत्य, पुलिस महानिदेशक स्वैन ने दी अपराधियों को चेतावनी
जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती को आतंकी कृत्य माना जाएगा। ये बात जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कही। साथ ही आतंकियों के साथ-साथ मादक पदाथों के डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पीछे छुपकर युवाओं को भड़काने वाले लेखकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
By rohit jandiyalEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:36 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने शनिवार को कहा कि आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती को आतंकी कृत्य माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने वाले लोगों के साथ-साथ मादक पदार्थों के डीलरों और तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही हैं।
श्रीनगर में स्वैन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भर्ती के किसी भी प्रकार के कार्य को आतंकी कृत्य माना जाएगा। जो लोग किसी युवा को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए उकसाते हैं या मदद करते हैं, वे अधिक नहीं तो समान रूप से उत्तरदायी होंगे। आतंकी संगठनों में भर्ती के लिए प्रेरित करने और भर्ती करने वाले लोगों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने की लोक शिकायत निवारण बैठक
पुलिस महानिदेशक ने श्रीनगर में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की लोक शिकायत निवारण बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पीछे छुपकर युवाओं को भड़काने वाले लेखकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का उद्देश्य यह है कि आतंकवादी रैंकों में बिल्कुल भी भर्ती नहीं होनी चाहिए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर कोई आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया है तो पुलिस उसके माता-पिता, दोस्तों और शिक्षकों और मस्जिद समितियों के माध्यम से इसके बारे में जानने की कोशिश करती है। यह अकेले पुलिस का काम नहीं है। अगर सामुदायिक प्रयास हो तो जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। हमारा प्रयास दूसरी तरफ बैठे आकाओं को खत्म करना है। वे पैसे का इस्तेमाल करते हैं और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाते हैं। स्वैन ने कहा कि इसके खिलाफ एक योजनाबद्ध और निरंतर लड़ाई की जरूरत है और हम यह कर रहे हैं।
हम बड़ी मछली को पकड़ने का कर रहे प्रयास: स्वैन
नियंत्रण रेखा के पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ताकत को थोक डीलरों को निशाना बनाना है। हम बड़ी मछली को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं थोक डीलरों के खिलाफ ईडी, आईटी, एनआईए, एसआईए और जिला पुलिस जैसी सभी एजेंसियों को लगाया गया है। हम ऐसी स्थिति नहीं बनाना चाहते जहां इन लोगों की समृद्धि दूसरों को लुभाए। हम इस मॉडल को खत्म करना चाहते हैं। वे अपना घर और अपनी जमीन खो देंगे। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। पहले चरस का नशा था जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध था। यह हेरोइन और ब्राउन शुगर जितना हानिकारक नहीं था जो सीमा पार से आ रही है। यह एक जहर है जो बेचा जाता है और इससे इकट्ठे धन का उपयोग लोगों को मारने के लिए किया जाता है। अगर कोई इसमें शामिल पाया जाता है चाहे वह पुलिस प्रतिष्ठान से हो या समाज के किसी भी वर्ग से हम बहुत सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।