जम्मू-कश्मीर में बच्चों को गोद लेने के लिए रिसोर्स एजेंसी का गठन
जम्मू कश्मीर में गोद लेने के मामलों को बढ़ावा देने निगराानी करने और उसे नियमित करने में जम्मू और कश्मीर की कार्यकारी शाखा के रूप में कार्य करना होगा।उसे सेंट्रल एडाप्षन एजेंसी द्वारा दिए जाने वाले कायों को भी करना होगा।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:45 AM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो : सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बच्चों को गोद में लेने के लिए रिसोर्स एजेंडी का गठन कर दिया है। इसमें समाज कल्याण विभाग के सचिव को इसका चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है जबकि इंटीग्रेटिव चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के मिशन डायरेक्टर को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है।
सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस एजेंसी में छह सदस्य भी होंगे। इन सदस्यों में स्वास्थ्य निदेशक जम्मू, स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर, स्टेट लीगल अथारिटी का एक सदस्य जिसे कानून, न्याय व संसदीय मामलों का विभाग मनोनीत करे शामिल होंगे। इसके अलावा बाल कल्याण समिति का चेयरपर्सन जिसे समाज कल्याण विभाग आइसीपीएस के मिशन निदेशक की सिफारिश पर मनोनीत करेगा, वह भी एजेंसी का सदस्य होगा। दस साल से बाल कल्याण और संरक्षण के काम में जुटे सिविल सोसायटी के एक प्रतिनिधि को भी एजेंसी का सदस्य बनाया गया है।
इस एजेंसी को जुबेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के तहत सेंट्रल एडाप्शन रिसोर्स एजेंसी की निगरानी में बच्चों को गोद लेने संबंधी मामलों को देखना होगा।इसके अलावा जम्मू कश्मीर में गोद लेने के मामलों को बढ़ावा देने, निगराानी करने और उसे नियमित करने में जम्मू और कश्मीर की कार्यकारी शाखा के रूप में कार्य करना होगा।उसे सेंट्रल एडाप्षन एजेंसी द्वारा दिए जाने वाले कायों को भी करना होगा।
अब जम्मू क्लब में ले इंडोर गेम्स का मजा : जम्मू क्लब के सदस्य अब क्लब में इंडोर गेम्स का भी मजा उठा सकेंगे। क्लब की ओर से कैरम बोर्ड व चेस बोर्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। क्लब के सचिव रत्तनदीप आनंद ने अन्य वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में शुक्रवार को इस इंडोर गेम्स रूम का उद्घाटन किया। क्लब में कैरम व चेस की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए आनंद ने कहा कि इससे क्लब के सदस्य व उनके परिवार अपने इस दूसरे घर में अधिक व अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कई और सुविधाएं क्लब में उपलब्ध करवाई जाएगी और सदस्यों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। उन्होंने ऐसी गेम्स शुरू करने के लिए हेल्थ क्लब कमेटी की प्रशंसा भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।