Jammu Kashmir: पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किए रोड-शो, अब नहीं हो रहा भुगतान
एसोसिएशन के प्रवक्ता के अनुसार मौजूदा हालात में जम्मू-कश्मीर में सभी पर्यटन गतिविधियां ठप है और उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है। ऐसे मुश्किल हालात में बार-बार आग्रह करने पर भी पर्यटन विभाग उनका भुगतान नहीं कर रहा।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 19 May 2021 11:46 AM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से हर साल देश-विदेश में कई रोड-शो किए जाते है। इन रोड-शो में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अलावा टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेते है।
इन रोड-शो को आयोजित करने में इन्हीं एजेंसियों का योगदान लिया जाता है और यहीं एजेंसियां अपने खर्च पर रोड-शो करती है। इस साल भी विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे रोड-शो किए लेकिन अब विभाग इन एजेंसियों को भुगतान नहीं कर रहा। आमतौर पर वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद ऐसी एजेंसियों के बिल जमा करके उन्हें नए वित्तीय वर्ष में भुगतान हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा न होने से ये एजेंसियां आर्थिक संकट में आ गई है।ऑल ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन आफ जम्मू के बैनर तले विभिन्न टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां विभाग के साथ मिलकर रोड-शो करती है। इसके लिए विभाग ने एक रोड-शो के लिए सात लाख रुपये की फीस निर्धारित की है। एसोसिएशन के अनुसार इस साल फरवरी-मार्च में उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में रोड-शो किए थे और 31 मार्च 2021 से पूर्व सभी बिल भी जमा करवा दिए थे लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया।
एसोसिएशन के प्रवक्ता के अनुसार मौजूदा हालात में जम्मू-कश्मीर में सभी पर्यटन गतिविधियां ठप है और उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है। ऐसे मुश्किल हालात में बार-बार आग्रह करने पर भी पर्यटन विभाग उनका भुगतान नहीं कर रहा। विभाग के इस रवैये से परेशान इन टूर एंड ट्रेवल एजेंटों ने आज विभाग के रेजीडेंसी रोड स्थित निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।