Jammu : दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे में आई भूमि के लिए 10 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित
Delhi Katra Expressway शिविर में 51 भूमि मालिकों की पहचान कर कुल 10 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के रूप में उनके बैंक खातों में डाली गई। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक 12 ऐसे शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
By Edited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:00 AM (IST)
संवाद सहयोगी, सांबा: दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे में सांबा जिले के जिन लोगों की भूमि आई है, उनको जिला प्रशासन की तरफ से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला प्रशासन संबंधित इलाकों में शिविर लगाकर भूमि मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।
वीरवार को इसी तरह का एक शिविर कटली गांव में लगाया गया, जहां 10 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि संबंधित भूमि मालिकों के खाते में डाली गई। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सांबा के कटली पंचायत घर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें सांबा की जिला उपायुक्त अनुराधा गुप्ता मौजूद रहीं।
शिविर में 51 भूमि मालिकों की पहचान कर कुल 10 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के रूप में उनके बैंक खातों में डाली गई। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक 12 ऐसे शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें कुल 131 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर वितरित की जा चुकी है। कल रैयां पंचायत घर में लगाया जाएगा शिविर सांबा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी ऐसे ही 12 और शिविर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को उनकी भूमि का मुआवजा दिया जा सके।
सांबा जिला प्रशासन ने 13 अगस्त को इस तरह का पहला शिविर लगाया था। भूमि मुआवजा वितरण के लिए अगला शिविर 20 अगस्त को रैयां पंचायत घर में लगाया जाएगा, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। लाभार्थियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे में सांबा जिले के जिन लोगों की जमीन आई है, उनको मुआवजा दिया जा रहा है। इसके लिए सार्वजनिक शिविर लगातार सीधे संबंधित भूमि मालिक के खाते में मुआवजा राशि डाली जा रही है। पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया है। -अनुराधा गुप्ता, डीसी सांबा