J&K Election: बाहु सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में घमासान, कांग्रेस ने भी साध रखा है मौन
जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ लोगों में भी उत्साह है। जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बजने के बाद बाहु विधानसबा सीट पर अब तक चुनावी हलचल नहीं दिख रही है। भाजपा में टिकट के लिए इस सीट पर दिग्गजों में घमासान मचा हुआ है तो वहीं कांग्रेस ने भी किसी उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।
राहुल शर्मा, जम्मू। परिसीमन लागू होने के बाद दो हिस्सों में बंटे गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण बाहु सीट पर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा के भीतर जहां इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर कई बड़े दिग्गज नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है, वहीं कांग्रेस ने भी अब तक मौन धारण किया हुआ है। भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद ही कांग्रेस इस सीट पर फैसला लेगी।
एक अक्टूबर को होगा मतदान
इस सीट पर पहली अक्टूबर को तीसरे चरण में मतदान होना है। यही वजह है कि चुनावी बिगुल फूंकने के बाद भी बाहु सीट में किसी भी तरह की चुनावी हलचल देखने को नहीं मिल रही है। राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों को लेकर चुप्पी साधने की वजह से यहां की जनता में भी असमंजस बना हुआ है। आपको बता दें कि परिसीमन लागू होने से पहले जब यह गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था।
2014 में कविंद्र गुप्ता ने रमण भल्ला को हराया था
वर्ष 2014 में गांधी नगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कविंद्र गुप्ता ने अपनी जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमण भल्ला को 16,777 वोटों से हराया था। इस सीट पर मात्र 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें गुप्ता ने 56,679 वोट जबकि भल्ला ने 39,902 वोट हासिल किए।इस क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस में ही टक्कर रही है। 1996 में भाजपा के चौधरी प्यारा सिंह ने इस सीट पर विजय हासिल की थी जबकि वर्ष 2002 और 2008 में कांग्रेस के रमण भल्ला वियजी रहे। केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले वर्ष 2014 में हुए चुनावों में भाजपा वरिष्ठ नेता कविंद्र गुप्ता इस सीट से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे।
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता यहां से पाना चाहते हैं टिकट
भाजपा की बात करें तो उन्होंने तीसरे चरण में जम्मू में होने वाले चुनावों को लेकर लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बिश्नाह, मढ़ और बाहु सीट पर अभी तक फैसला नहीं हो पा रहा है। जहां तक बिश्नाह और मढ़ सीटों की बात है तो ये दोनों ही सीटें आरक्षित हैं।बाहु सीट पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस सीट से चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टी के कई बड़े दिग्गज जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। कइयों ने तो पार्टी हाईकमान तक भी पहुंच लगा रखी है। पहले ही सीट आवंटन को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं के लेकर पार्टी में मचे घमासान के बाद इस सीट पर आम राय बनने के बाद ही किसी योग्य उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।