Jammu News: जीएमसी में MBBS के छात्र के साथ सीनियर्स ने की रैगिंग, जब इसका हुआ विरोध फिर जो हुआ...
Jammu रविवार को जीएमसी जम्मू के हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की कथित तौर रैगिंग करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सीनियर छात्रों की प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ हाथापाई भी हो गई। आरोपित छात्रों की पहचान के लिए एंटी रैंगिग कमेटी को लिखा गया। कुछ छात्रों ने कहा कि सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के नाम पर पिटाई भी की।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जीएमसी जम्मू के हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की कथित तौर रैगिंग करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सीनियर छात्रों की प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ हाथापाई भी हो गई। हॉस्टल वार्डन ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई की।
जब छात्र ने रैगिंग का किया विरोध तो हाथापाई की आई नौबत
आरोपित छात्रों की पहचान के लिए एंटी रैंगिग कमेटी को लिखा गया। यह मामला रविवार शाम का है। हॉस्टल में रहने वाले सीनियर छात्रों ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र की रैगिंग करने का प्रयास किया। इसका उस छात्र ने विरोध किया। इसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के नाम पर पिटाई भी की
कुछ छात्रों का कहना है कि सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के नाम पर पिटाई भी की। इसकी जानकारी हॉस्टल में मौजूद कुछ छात्रों ने वार्डन डा. हरलीन कौर को दी। कुछ ही देर में वार्डन के हॉस्टल में पहुंचने के बाद उन्होंने सभी छात्रों को मौके पर बुलाया और आरोपित छात्रों की पहचान करने को कहा।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते जम्मू में आज के लिए 'केबल कार सेवा' मुफ्त