Jammu News: बडगाम में सुरक्षाबलों ने किया लश्कर-ए- तैयबा के माड्यूल का भंडाफोड़, 7 सदस्य गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने कश्मीर घाटी के जिला बडगाम में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी माड्यूल का खुलासा किया है। इस माड्यूल के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि सुरक्षा बल इस मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं इस माड्यूल को लेकर सुरक्षाबल और भी खुलासा कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: पुलिस ने गुरुवार को बड़गाम में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के एक माड्यूल के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों ने कश्मीर में बड़े आतंकी हमले और टारगेट किलिंग का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने इनके मंसूबे को विफल कर दिया है। इस माड्यूल के सदस्यों ने बीरवाह समेत बड़गाम जिले के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों का महिमामंडन करने वाले पोस्टर, आम लोगों को आतंकियों की धमकी के पोस्टर भी लगवाए थे।
पुलिस ने इनके पास से हथियारों समेत आतंक से जुड़ी पुस्तकें व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बड़गाम पुलिस को कुछ दिन पहले जिले में सक्रिय लश्कर के इस माड्यूल के बारे में पता चला था। इसके बाद पुलिस ने इस माड्यूल नष्ट करने और इसमें शामिल तत्वों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया। जिले सभी संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरू की गई। इस दौरान सात लोगों को चिह्नित किया गया। इनके खिलाफ आवश्यक सुबूत जमा कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
इनमें रूमैन रसूल शेख, इरफान नजीर शेख, रिजवान नजीर शेख, साहिल जावेद शेख, शाकिर लतीफ पठान, जहांगीर बशीर मीर और तारिक अशरफ शेख शामिल हैं। जहांगीर और तारिक बड़गाम जिले में उटलीगाम बीरवाह के रहने वाले हैं। शाकिर लतीफ गडीपोरा बीरवाह और अन्य चार बोनेट बीरवाह के रहने वाले हैं।
स्थानीय युवाओं को लश्कर में भर्ती के लिए उकसाते थे
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बड़गाम जिले में इस माड्यूल को रुमैन रसूल शेख और इरफान नजीर शेख मिलकर चला रहे थे। अन्य पांच आतंकी इन दोनों के कहने पर काम करते थे। यह पूरा माड्यूल पाकिस्तान में बैठे लश्कर हैंडलर के साथ इंटरनेट मीडिया के जरिए संपर्क में था। रूमैन और इरफान नजीर स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाते और फिर लश्कर में भर्ती करते थे। वह पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के कहने पर बड़गाम और उसके साथ सटे इलाकों में अपने माड्यूल के जरिए आतंकी वारदातों को अंजाम देते थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।