Jammu News: पाक की हर नापाक कोशिश फेल, सुरक्षाबलों ने 3 घुसपैठिए किए ढेर; 36 किलो नशीला पदार्थ बरामद
सीमा सुरक्षा बल ने इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की सभी चालें नाकाम कर उसे हद में रहने का कड़ा संदेश दिया। पाकिस्तान ने नशीले पदार्थ भेजने की कई साजिशें की। कड़ी सर्तकता बरतते हुए सीमा प्रहरियों ने नशीले पर्दाथों की तस्करी करने वाले 3 घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान सीमा प्रहरियों ने 192 किलोमीटर सीमा के विभिन्न हिस्सों से लगभग 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए।
By vivek singhEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 11:01 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इस साल सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की सभी चालें नाकाम कर उसे हद में रहने का कड़ा संदेश दिया।
तीन घुसपैठिये हुए ढेर
नारको टेरेरिज्म को बढ़ावा देने को पाकिस्तान ने नशीले पदार्थ भेजने की कई साजिशें की। कड़ी सर्तकता बरतते हुए सीमा प्रहरियों ने नशीले पर्दाथों की तस्करी करने वाले 3 घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान सीमा प्रहरियों ने 192 किलोमीटर सीमा के विभिन्न हिस्सों से लगभग 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए।
सुरक्षाबलों ने हर नापाक हरकत को किया विफल
वर्ष 2023 में सीमा सुरक्षाबल को जम्मू संभाग में ड्रोन गतिविधियों, अकारण गोलीबारी व तस्करी के प्रयासों जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन सभी प्रयासों को विफल कर जम्मू फ्रंटियर ने सीमा प्रबंधन में अपने सर्वश्रेष्ठ होने का सबूत दिया।
यह भी पढ़ें- Earthquake in Ladakh: लद्दाख में कांपी धरती, सुबह महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके; रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई तीव्रता
सीमा वासियों को सहयोग देने में भी आगे रहे सुरक्षाबल
सीमा प्रबंधन के साथ फ्रंटियर सीमा वासियों को सहयोग देने के कार्यक्रमों में भी आगे रहा। लोगों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में लोगों में दवाएं व अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं। इसके साथ स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास के साथ उन्हें सेना, सुरक्षाबलों में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ सीमांत वासियों को ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।