Ram Mandir: राममय हुआ जिला सांबा, शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु; डीसी और एसएसपी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
Jammu News 22 जनवरी को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते सांबा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सांबा के चोहट्टा चौक से शुरू हुई और पुराने बाजार महाराजा हरि सिंह चौक मुख्य चौक राष्ट्रीय राजमार्ग लिंक बाजार सुंब बस अड्डा आरजी सांबा से होते हुए वापस चोहट्टा चौक पर संपन्न हुई। इस यात्रा के दौरान जिले के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
संवाद सहयोगी, सांबा। 22 जनवरी को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संख्या पर सांबा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सांबा के चोहट्टा चौक से शुरू हुई और पुराने बाजार, महाराजा हरि सिंह चौक, मुख्य चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग, लिंक बाजार, सुंब बस अड्डा, आरजी सांबा से होते हुए वापस चोहट्टा चौक पर संपन्न हुई।
यात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग पैदल भजन कीर्तन करते जाते दिखे
शोभायात्रा में श्री नरसिंह मंदिर कमेटी की ओर से सुंदर झांकिया बनाई थी। झांकियों में श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के छोटे कलाकार श्रीराम और लक्ष्मण जी की भेषभूषा में थे। यात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग पैदल भजन कीर्तन करते हुए और युवा नाचते हुए जा रहे थे।
शोभायात्रा के दौरान कई अधिकारी थे मौजूद
शोभा यात्रा में एक कलाकार ने हनुमान के वेश में था, जिसे भक्तों ने काफी पसंद किया। शोभायात्रा में जिला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा, एसएसपी बेनाम तोश, एसपी सुरिंदर चौधरी, तहसीलदार सांबा शब्बीर अहमद मालिक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे, जिनका हार पहनाकर स्वागत किया गया।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: डल झील में अब हाउसबोटों की आग और पानी से होगी रक्षा, लोगों की इस पहल से मिलेगी कामयाबी
जिन इलाकों से शोभायात्रा गुजरी लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। पूरे रास्ते में जगह-जगह लोगों ने खाने पीने के स्टॉल लगाए हुए थे।
इस मौके पर डीडीसी सदस्य रमेश कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पवन कोहली, नरसिंह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, शिवदर्शन सिंह, जतिंदर सिंह, भाजपा नेता जंगवीर सिंह संब्याल, राकेश सिंह पिंटा, पूर्व पार्षद राज सिंह आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Jammu News: जीएमसी में MBBS के छात्र के साथ सीनियर्स ने की रैगिंग, जब इसका हुआ विरोध फिर जो हुआ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।