वरिष्ठ IPS अधिकारी आर आर स्वैन को जम्मू कश्मीर के DGP का अतिरिक्त प्रभार, 31 अक्टूबर को दिलबाग सिंह हो रहे सेवानिवृत्त
जम्मू कश्मीर के मौजूदा डीजीपी दिलबाग सिंह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके कारण वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर आर स्वैन को जम्मू कश्मीर पुलिस में विशेष महानिदेशक के साथ पुलिस बल के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनका ये प्रभार एक नवंबर 2023 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। आईपीएस अधिकारी आर आर स्वैन वर्तमान में विशेष महानिदेशक (CID) पर तैनात हैं।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:36 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली/जम्मू। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर आर स्वैन, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें शुक्रवार को एक नवंबर से राज्य के पुलिस बल के महानिदेशक (DGP) के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
31 अक्टूबर को दिलबाग सिंह हो रहे सेवानिवृत्त
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, स्वैन मौजूदा दिलबाग सिंह का कार्यभार संभालेंगे जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस आदेश में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ आर आर स्वैन, आईपीएस (एजीएमयूटी 1991), जो वर्तमान में विशेष महानिदेशक (सीआईडी) जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं। उन्हें इसके अलावा प्रभारी पुलिस महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनका मौजूदा प्रभार 1 नवंबर 2023 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।