Jammu News: लद्दाख में नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, इकाई ने समर्थन देने को लेकर दिया त्यागपत्र
कारगिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई के पार्टी से इस्तीफा देने को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। कारगिल स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनाव चिन्ह न मिलने पर पार्टी ने न्यायालय में लड़ाई लड़ने के साथ चुनाव स्थगित करवाया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस की इकाई पर्वतीय परिषद से भी इस्तीफा दे। अब पार्टी और पार्टी के सभी पदों से सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार को मैदान में उतारने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। लद्दाख की कारगिल नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई ने उम्मीदवार को समर्थन देने के मुद्दे पर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
चुनावी तैयारियों के बीच कारगिल की नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाई के पार्टी से इस्तीफा देने को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना लिया है। पार्टी का कहना है कि कारगिल स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनाव चिन्ह न मिलने पर पार्टी ने न्यायालय में लड़ाई लड़ने के साथ चुनाव स्थगित करवाया था।
पार्टी ने बनाई थी पर्वतीय परिषद
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर पार्टी ने पर्वतीय परिषद बनाई थी। अब जब पूरी कारगिल इकाई ने इस्तीफा दे दिया है तो पार्टी को पर्वतीय परिषद में बने रहने का कोई अधिकार नही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की इकाई पर्वतीय परिषद से भी इस्तीफा दे।कारगिल कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस के गत दिनों हाजी हनीफा खान को उम्मीदवार बनाने से लद्दाख में आईएनडीआई गठबंधन में दरार आ गई थी। इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सेरिंग नामग्याल को अपना उम्मीदवार बनाया था।
ऐसे हालात में सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगिल इकाई ने यह कहकर इस्तीफा दे दिया है कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर कांग्रेस के उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल को समर्थन देने के लिए दवाब बना रही है। नेशनल कांफ्रेंस के अतिरिक्त सचिव व कारगिल के शिया नेता कमर अली अखून ने नेशनल कान्फ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला को पत्र लिखकर कारगिल इकाई के सामूहिक इस्तीफे के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: छात्राओं संग तस्वीर खिंचवाने पर महबूबा मुफ्ती को आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब वरना...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।