मां वैष्णो देवी के भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, सामान के लिए मिलेंगे आधुनिक लॉकर्स; ठहरने का भी होगा इंतजाम
मां वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं को होगी आधुनिक लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध। पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं को आधुनिक शौचालय के साथ स्नानघर भी श्रद्धालुओं को समर्पित किए जाएंगे। जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन पर श्राइन बोर्ड की पर्वती भवन इमारत में वर्तमान में कार्य तेजी से जारी है। लॉकर स्थल पर श्राइन बोर्ड के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।
By Rakesh SharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:22 PM (IST)
राकेश शर्मा, कटड़ा। Mata Vaishno Devi Yatra: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को अब ना तो अपना सामान रखने को लेकर परेशान होना पड़ेगा और ना ही समान के चोरी का किसी तरह का डर रहेगा। अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आगामी पवित्र शारदिय नवरात्रों में श्रद्धालुओं को आधुनिक लॉकर्स व्यवस्था उपलब्ध करवाने जा रहा है।
श्रद्धालुओं को आधुनिक शौचालय के साथ स्नानघर उपलब्ध
इतना ही नहीं पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं को आधुनिक शौचालय के साथ स्नानघर भी श्रद्धालुओं को समर्पित किए जाएंगे। जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन पर श्राइन बोर्ड की पर्वती भवन इमारत में वर्तमान में कार्य तेजी से जारी है।
वैष्णो देवी यात्रा पर भक्तों को नहीं होगी परेशानी
चार मंजिला पर्वती भवन इमारत के भूतल पर वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है। जहां एक ही समय में 800 से 1000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान आराम कर सकेंगे तो वहीं, इमारत के प्रथम तल पर करीब 1500 आधुनिक लॉकर्स श्रद्धालुओं के लिए स्थापित किया जा रहे हैं।अधिकारियों और कर्मचारियों की रहने की होगी व्यवस्था
इमारत के दूसरे तल पर महिला श्रद्धालुओं के लिए स्नानघर तथा शौचालय होगा। तो वहीं, इमारत के तीसरे तल पर पुरुष श्रद्धालुओं के लिए स्नानघर के साथ ही शौचालय की व्यवस्था रहेगी। इमारत के चौथे तल पर श्राइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था होगी। वर्तमान में इन सभी सुविधाओं को लेकर तेजी से करें कार्य जारी है। जिसकी देखरेख श्राइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है।लॉकर स्थल पर 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी
आगामी पवित्र शारदिय नवरात्रों में मां वैष्णो जी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी भवन पर अपना सामान आदि रखने को लेकर आधुनिक लॉकर्स उपलब्ध होंगे। लॉकर स्थल पर श्राइन बोर्ड के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।