Move to Jagran APP

जम्मू के सिद्धार्थ की तमिल फिल्म Ravaali अगले महीने होगी रिलीज

सिद्धार्थ ने कहा कि अब इसी लाइन में भविष्य की तलाश है। काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा कि बेशक उन्होंने रंगमंच आदि नहीं किया लेकिन जम्मू के जिन कलाकारों को जानते हैं। उन्हें देखकर कह सकते हैं यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

By ashok sharmaEdited By: Vikas AbrolUpdated: Wed, 19 Oct 2022 06:26 PM (IST)
Hero Image
जम्मू के सिद्धार्थ गुप्ता तमिल फिल्मों के स्टार बनकर सामने आए हैं। फिल्म रावली अगले महीने बडे़ पर्दे पर दिखेगी।
जम्मू, जागरण संवाददाता : बालीवुड स्टार विद्युत जम्वाल, मुकेश ऋषि आदि जम्मू के कई कलाकार बालीवुड में नाम कमा चुके हैं। लेकिन अब जम्मू के सिद्धार्थ गुप्ता तमिल फिल्मों के स्टार बनकर सामने आए हैं। उनकी पहली फिल्म रावली अगले महीने बडे़ पर्दे पर दिखेगी।

सिद्धार्थ ने बताया कि इस फिल्म के साथ ही उन्हें तमिल की कुछ और फिल्में साइन करने को मिली हैं। वहीं बालीवुड के लिए भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिले हैं। बुधवार को जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी फिल्म लाइन के बारे में सोचा नहीं था लेकिन मामूली संघर्ष के बाद ही उन्हें तमिल फिल्म करने का मौका मिला है। इस दौरान काफी कुछ सीखने काे मिला है। रवि राहुल द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म रावली से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा जोधमाल पब्लिक स्कूल जम्मू से की है। वह छन्नी हिम्मत के रहने वाले हैं। वह 2018 में हैदराबाद चले गए और अपनी स्कूली शिक्षा 10वीं से 12वीं तक मेरिडियन स्कूल हैदराबाद से की। उन्होंने एक साल पहले दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में उद्यम शुरू किया और प्रतिभाशाली रवि राहुल द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रावली में मुख्य भूमिका निभाई।

फिल्म की कहानी में अमीर लड़की को गरीब लड़के से प्यार हो जाता है। जब घर में विरोध होता है तो उसे घसीटकर राज्य से बाहर कर दिया जाता है और मंदिर में उसकी शादी कर दी जाती है। थाली में हाथ बांधकर काम पर जाने वाला प्रेमी गायब हो जाता है। बाकी की कहानी उसकी तलाश के बारे में है।

रवि राहुल ने फिल्म की कहानी, पटकथा और निर्देशन लिखा है। छायांकन विनोद कुमार द्वारा संभाला गया है। जय आनंद और एएस माइकल यागप्पन ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। वेलार पांडियन ने संपादन किया है। इलैया कंबन और के कार्तिक ने गीत लिखे हैं और चंद्रिका ने नृत्य को कोरियोग्राफ किया है। हरि मुरुगन ने फाइट सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया है। जनसंपर्क गोविंदराज।

निर्देशक रवि राहुल का कहना है कि श्रावलीश की शूटिंग कुट्रालम, हैदराबाद और कोलकाता में हुई है और अंतिम चरण का काम चल रहा है।सिद्धार्थ ने कहा कि अब इसी लाइन में भविष्य की तलाश है। काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा कि बेशक उन्होंने रंगमंच आदि नहीं किया लेकिन जम्मू के जिन कलाकारों को जानते हैं। उन्हें देखकर कह सकते हैं यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जम्मू के इन कलाकारों को घर से निकलने की जरूरत है। उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह जम्मू में आकर किसी फिल्म की शूटिंग जरूर करना चाहेंगे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।