लद्दाख के मुद्दों पर 66 दिन से जारी हड़ताल खत्म, सोनम वांगचुक बोले- लोकसभा चुनाव में नहीं चाहते कोई दिक्कत
लद्दाख के मुद्दों पर 66 दिन से जारी हड़ताल समाप्त हो गई है। सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 10 दिन रह गए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि चुनाव में किसी तरह की कोई दिक्कत आए। इसलिए हम हड़ताल को फिलहाल समाप्त कर रहे हैं। अगर फिर ऐसे हालात बनते हैं तो हम अपनी हड़ताल को फिर से शुरू कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राज्य दर्जे व संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह एपेक्स बाडी के समर्थन से 66 दिन से जारी भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने लेह में चल रही इस हड़ताल को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल समाप्त करने की घोषणा कर दी।
सोनम वांगचुक ने हड़ताल खत्म करने की बताई वजह
सोनम वांगचुक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 10 दिन रह गए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि चुनाव में किसी तरह की कोई दिक्कत आए। इसलिए हम हड़ताल को फिलहाल समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मतदान व मतगणना होने के बाद हमें जनहित के मुद्दों को लेकर फिर से हड़ताल करने की जरूरत न पड़े।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू से राजौरी की तरफ आ रहा सैन्य वाहन खाई में गिरा, हादसे में दो जवान घायल