Move to Jagran APP

Jammu: भगवती नगर में जल्द बनेगा स्पोट्स कांप्लेक्स, ये होंगी सुविधाएं!

स्टेडियम में स्केटिंग रिंक साइकिलिंग ट्रैक लॉन टेनिस कोर्ट एथलेटिक ट्रैक और जाङ्क्षगग ट्रैक सहित वॉलीबॉल बास्केटबॉल रोलबॉल हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 22 Apr 2019 03:33 PM (IST)
Jammu: भगवती नगर में जल्द बनेगा स्पोट्स कांप्लेक्स, ये होंगी सुविधाएं!
Jammu: भगवती नगर में जल्द बनेगा स्पोट्स कांप्लेक्स, ये होंगी सुविधाएं!

विकास अबरोल, जम्मू। शहर के खिलाडिय़ों को खेलने के लिए मैदानों की कमी से जल्द निजात मिलेगी। शहर के बीचोबीच स्थित भगवती नगर में 418 कनाल भूमि पर अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पज स्पोट्र्स कांप्लेक्स स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है।

वर्ष 1966 में जम्मू संभाग के सबसे पुराने मौलाना आजाद स्टेडियम को खिलाडिय़ों को समर्पित किया गया था। इसके बाद लगातार खिलाडिय़ों की संख्या तो बढ़ती गई लेकिन खेल मैदानों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। अब तो पिछले दो वर्ष से मौलाना आजाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है।

इससे मैदान में फुटबॉल, एथलेटिक, फेंसिंग सहित वेट लिफ्टिंग का अभ्यास करने वाले सैकड़ों खिलाडिय़ों का खेल प्रभावित हो रहा है। एमए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में परिवर्तित करने के बाद खिलाड़ी मैदान के भीतर वार्मअप और रनिंग नहीं कर पाएंगे। इसी के मद्देनजर भगवती नगर में लोकसभा चुनाव के बाद स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा। 107 करोड़ रुपये की लागत से 418 कनाल भूमि पर मल्टीपर्पज स्पोट्र्स कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसमें पवेलियन में 50 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा सहित सेंट्रल पवेलियन में 1000 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी।

स्टेडियम में स्केटिंग रिंक, साइकिलिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट, एथलेटिक ट्रैक और जाङ्क्षगग ट्रैक सहित वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रोलबॉल, हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। स्टेडियम में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए कैंटीन, स्पोट्र्स शॉप सहित राजस्व जुटाने के लिए दो एटीएम लगाए जाएंगे।

मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांपलेक्स में होंगी ये सुविधाएं

  • 45,600 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में स्टेडियम के निर्माण किया जाएगा।
  • 50 हजार दर्शकों के बैठने के लिए सिटिंग स्टैप्स
  • एक पवेलियन
  • वीवीपीआइ स्टैंड एरिना
  • शॉप अंडर स्टेप्स
  • एक स्कोर स्क्रीन
  • स्टेडियम में छह फल्ड लाइट
  • स्टेडियम में प्रवेश के लिए पांच एंट्री प्वाइंट
  • पांच दुकानें
  • दो एटीएम ब्लॉक
  • 10 टॉयलेट ब्लॉक
  • एक गार्ड रूम
  • वाहनों के लिए पार्किंग
  • वीवीआइपी के 400 वाहनों के लिए पार्किग
  • खो-खो कोर्ट
  • बास्केटबॉल कोर्ट
  • क्रिकेट के लिए दो प्रेक्टिस पिच
  • वॉलीबॉल के दो कोर्ट
  • हैंडबॉल कोर्ट
  • स्केटिंग रिंक
  • रोलबॉल कोर्ट
  • वाकिंग ट्रैक
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम
  • जनरेटर सेट
  • इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन

24 महीने में पूरा होगा काम

जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के सचिव डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने बताया कि मल्टीपर्पज स्पोटर्स कांप्लेक्स के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी, 24 महीने के भीतर इसको संपन्न कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल प्रशासन का इसके लिए आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में खिलाडिय़ों के लिए खेलों का पर्याप्त ढांचा तैयार किया जाएगा। राज्य के खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की कोई कमी पेश नहीं आने दी जाएगी।