Move to Jagran APP

Union Territory Ladakh : एसएससी परीक्षा में भाग्य आजमाएंगे 30 हजार लद्दाख युवा, श्रीनगर-जम्मू में बने केंद्रों होगी परीक्षा

SSC Exam 2022 कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान ने उन्हें शुभकामनाएं देकर जम्मू के लिए रवाना किया। इससे वीरवार वीरवार को लेह से भी हजारों युवा बसों से जम्मू के लिए रवाना हुए थे।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 10:44 AM (IST)
Hero Image
जिन युवाओं का परीक्षा केंद्र श्रीनगर में है वे आज शनिवार को कारगिल से श्रीनगर के लिए रवाना हुए।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्रीय विभागों, मंत्रालयों में रोजगार की उम्मीद लगाने वाले तीस हजार से अधिक युवा एक अगस्त से हो रही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं। लद्दाख के लेह, जिला प्रशासन ने इन युवाओं में से करीब 23 हजार युवाओं को श्रीनगर, जम्मू व सांबा में बने परीक्षा केंद्रों में भेजने के लिए बंदोबस्त किया है।

लेह के बाद शुक्रवार को कारगिल जिले के आठ सौ से अधिक उम्मीदवार बसों से जम्मू के लिए रवाना हुए। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 अगस्त से पांच अगस्त तक चलनी है। ऐसे में तीस बसों में रवाना हुए कारगिल के उम्मीदवारों में 514 युवा व 286 युवतियां शामिल हैं।

वहीं जिन युवाओं का परीक्षा केंद्र श्रीनगर में है वे आज शनिवार को कारगिल से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान ने उन्हें शुभकामनाएं देकर जम्मू के लिए रवाना किया। इससे पहले वीरवार को लेह से भी हजारों युवा बसों से जम्मू के लिए रवाना हुए थे।

लद्दाख प्रशासन ने परीक्षा में भाग लेने वाले लद्दाख के युवाओं को तीन दलों में जम्मू व श्रीनगर भेजने के लिए तैयारी की थी। लेह के युवा वीरवार को जम्मू के लिए रवाना हुए थे। वहीं अंतिम व तीसरा दल तीस जुलाई को श्रीनगर के लिए रवाना होने जा रहा है। इन युवाओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लद्दाख प्रशासन ने पहले से ही बसों का बंदोबस्त कर दिया था। यह सारी कार्रवाई लद्दाख शिक्षा विभाग की आयुक्त सचिव पदमा आंगमों की देखरेख में चलाई जा रही है।

लद्दाख में एसएससी परीक्षा से भरे जाने वाले 729 पदों के लिए क्षेत्र के 30300 युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए 6 सेंटर लद्दाख में स्थापित किए गए हैं। इनमें 6900 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। वहीं वहीं 23 हजार से अधिक अन्य उम्मीदवारों के लिए जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू व सांबा जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लेह व कारगिल जिला प्रशासन इन उम्मीदों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।