Jammu Kashmir News: एसएसपी जम्मू ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल, सात थानों के एसएचओ बदले, एक चौकी प्रभारी किया नियुक्त
Jammu Kashmir Police Transfer जम्मू के एसएसपी डॉ. विनोद कुमार ने जम्मू शहर के आसपास के इलाके में तैनात सात एसएचओ के तबादले (Transfer of SHO) किए हैं। इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश चौकी में तैनात अस्थायी प्रभारी को स्थायी नियुक्ति दी गई है। दोमाना थाने में बतौर एसएचओ इंस्पेक्टर अरुण प्रकाश को गांधीनगर थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। एसएसपी जम्मू डॉ. विनोद कुमार ने जम्मू शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों के सात एसएचओ के तबादले किए हैं। इनके अलावा एसएसपी ने ग्रेटर कैलाश चौकी में तैनात अस्थायी प्रभारी को वापस बुलाकर वहां स्थायी नियुक्ति की गई है।
सुशील चौधरी को बनाया दोमाना का एसएचओ
दोमाना थाने में बतौर एसएचओ इंस्पेक्टर अरुण प्रकाश को गांधीनगर थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है। वहीं जिला पुलिस लाइंस जम्मू में तैनात इंस्पेक्टर सुशील चौधरी को दोमाना थाने का एसएचओ बनाया गया है। इनके अलावा इंस्पेक्टर विजय शर्मा को बाहू फोर्ट थाने का एसएचओ बनाया गया है। बाहू फोर्ट थाने में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार को वापस जिला पुलिस लाइंस जम्मू में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की सुगमता के लिए लगाए गए CCTV कैमरे, ट्रैफिक जाम में ऐसे करेंगे सहायता
अर्जुन मंगोत्रा को घरोटा थाने का बनाया एसएचओ
जिला पुलिस लाइंस जम्मू से इंस्पेक्टर अर्जुन मंगोत्रा को घरोटा थाने में एसएचओ नियुक्त किया गया है। उधर घरोटा थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह को जिला पुलिस लाइंस जम्मू में वापस बुलाया गया है। इनके अलावा जिला पुलिस लाइंस जम्मू से इंस्पेक्टर सुमित शर्मा को जानीपुर थाने का एसएचओ बनाया गया है जबकि जानीपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुनील दत्त को जिला पुलिस लाइंस जम्मू वापस भेजा गया है।
सुरेंद्र रैना को बनाया सिटी थाने का प्रभार
इंस्पेक्टर आजाद अहमद को एसएचओ पीर मीठा बनाकर भेजा गया है वहीं पीर मीठा से इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम को भी जिला पुलिस लाइंस जम्मू में वापस भेजा गया है। उधर जिला पुलिस लाइंस जम्मू में अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर सुरेंद्र रैना को सिटी थाने का प्रभार सौंपा गया है।सिटी थाने में तैनात इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह को भी जिला पुलिस लाइंस जम्मू में नियुक्त किया गया है। इन इंस्पेक्टरों के अलावा ग्रेटर कैलाश चौकी में अस्थायी प्रभार संभाल रहे पीएसआई गोपाल सिंह को गांधी नगर थाने में वापस बुलाकर वहां पीएसआई वसीम भट्टी को प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Helicopter: सिर्फ दस मिनट में पहुंचे वैष्णो देवी... अद्भुत है ये हवाई सफर; कमाल के हैं ये पैकेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।