Jammu Crime: सुरक्षा में बड़ी चूक, इधर सोती रही पुलिस; उधर थाने में चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Jammu Crime News चोरी के आरोप में गांधी नगर पुलिस थाने में लॉकअप में बंद एक आरोपित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपित को बीते मंगलवार को गांधी नगर पुलिस ने नानक नगर इलाके में हुई एक चोरी के मामले में पकड़ा गया था। हिरासत मौत की जांच के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। चोरी के आरोप में गांधी नगर पुलिस थाने में लॉकअप में बंद एक आरोपित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपित को बीते मंगलवार को गांधी नगर पुलिस ने नानक नगर इलाके में हुई एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।
मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाने के निर्देश
आरोपित साहिल सैनी पुत्र रमेश कुमार निवासी नगरी, कठुआ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जीएमसी अस्पताल के चार डॉक्टरों के बोर्ड का गठन किया है। वहीं, हिरासत मौत की जांच के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट से मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बीते बुधवार रात को गांधी नगर थाने की लॉकअप में बंद साहिल सैनी अचानक से अचेत हो गया गिर गया। साहिल के अचेत होने से थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में साहिल को गांधी नगर अस्पताल में पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।यह भी पढ़ें: Jammu: एक्शन में पुलिस! इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया भड़काऊ संदेश या पोस्ट तो होगी सख्त कार्रवाई
जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद शव को जीएमसी अस्पताल के मुर्दा घर में पोस्टमार्टम करवाने के लिए शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साहिल सैनी पर चोरी के कई मामले जम्मू के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है।