Jammu News: सैन्य छावनी की वीड़ियो बना रहा था संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने लिया हिरासत में... मोबाइल जब्त कर की गई पूछताछ
जम्मू के छन्नी रामा इलाके में पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य शिविर की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है। सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर जम्मू सिटी वेस्ट परोपकार सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की गई।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के छन्नी रामा इलाके में पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य शिविर की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर जम्मू सिटी वेस्ट परोपकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल के लिए जहां वह रहता है, वहां के संबंधित पुलिस थाने से जानकारी मांगी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड या आतंकी संगठन के साथ उसकी सांठगांठ तो नहीं है।
ऐसे लिया हिरासत में
मंगलवार दोपहर को छन्नी रामा इलाके के लोगों ने एक व्यक्ति को सुंजवा सैन्य छावनी की वीडियो या फोटो खिंचते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए छन्नी हिम्मत पुलिस थाने से एक टीम को मौके पर भेजा गया।पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति से जब पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए थाने में ले जाया गया। संदिग्ध व्यक्ति ने अपनी पहचान आरिफ हसन खान निवासी अनंतनाग, कश्मीर के रूप में बताई। उसके पास सरकारी पहचान पत्र भी बरामद हुआ।
ये भी पढे़ं- सुरक्षाबलों ने पुलवामा में पकड़े तीन आतंकी, टार्गेट किलिंग का षडयंत्र किया विफल
कुछ दिन पहले आया था जम्मू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरिफ कश्मीर से कुछ दिन पूर्व ही जम्मू आया था। जहां पर वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरा हुआ था। सैन्य छावनी की तस्वीरें वह क्यों खींच रहा था, पुलिस इस बारे में उससे पूछताछ कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।