Jammu : जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी अब थाली व ताली बजाकर सरकार को करेंगे जागरूक
सरकार इन लोगों की बातों को लगातार नजर अंदाज करती आई है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। हमने जिला स्तर पर प्रदर्शनों का सिलसिला आरंभ कर दिया है। आने वाले दिनों में हम अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 01:52 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता : सरकार को जगाने के लिए जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी 8 सितंबर को जिला स्तर थाली बजाओ ताली बजाओ कार्यक्रम शुरू करेंगे। इन कर्मियों का कहना है कि जब थाली बजा कर प्रधानमंत्री देश के लोगों को जागरूक कर सकते हैं तो फिर जनता भी तो सरकार को जागरूक कर सकती है।
जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी पिछले 76 दिनों से आंदोलन पर है और स्थायी किए जाने की मांग कर रहे हैं। इन कर्मियों का कहना है कि नींद में सोई सरकार को जगाने का अब यहीं विकल्प उनके पास है। हम देखना चाहते हैं कि हमारे मामलों को लेकर सरकार कब जागती है। पीएचई इंप्लाइज यूनाइटेड फ्रंट जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ सदस्य रविहंस का कहना है कि इस सरकार ने जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मचारियों को हल्के में लिया है।
पिछले 5 वर्ष सरकार ने महज झूठे आश्वासन देकर इन कर्मचारियों से काम लिया। 20 बरस से यह कर्मी विभाग के साथ जुड़े हुए हैं और उनका हक बनता है कि उनको नियमित किया जाए। लेकिन सरकार इन लोगों की बातों को लगातार नजर अंदाज करती आई है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। हमने जिला स्तर पर प्रदर्शनों का सिलसिला आरंभ कर दिया है। आने वाले दिनों में हम अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे।
इसी बीच बीसी रोड स्थित जलशक्ति विभाग के कार्यालय परिसर में अस्थायी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच जाते। उन्होंने कहा कि सरकार काे भी गंभीरता से कर्मियों की समस्याओं के बारे में सोचना चाहिए।सरकार ने बार बार वायदे किए मगर आज तक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया और आज इन कर्मचारियों का भविष्य खराब लग रहा है। जल्दी से जल्दी इन कर्मचारियों को नियमित किया जाए नहीं तो इन अस्थायी कर्मचारियों को अपना आंदोलन और कड़ा करना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।