Pakistan Violate Ceasefire: पुंछ में आतंकी घुसपैठ नाकाम की, पाक गोलाबारी में युवक जख्मी
नियंत्रण रेखा पर शाम साढ़े चार बजे पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार शाहपुर किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार चार से पांच आतंकियों का दल घुसपैठ करने की फिराक में था।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2021 07:51 AM (IST)
पुंछ/कठुआ, जागरण टीम: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों ने चार से पांच आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को फिर विफल कर दिया है। आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी भी की है। इसमें एक युवक जख्मी हो गया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कुछ चौकियों के पास आग लग गई है। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की है।
पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी सेक्टर और गुनतरीया इलाके में नियंत्रण रेखा पर शाम साढ़े चार बजे पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार शाहपुर, किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार चार से पांच आतंकियों का दल घुसपैठ करने की फिराक में था। इस घुसपैठ को विफल कर दिया गया है। इस दौरान सेना की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार भी दागे गए। जवाबी कार्रवाई की तो रिहायशी इलाकों में भी गोले दागे जाने लगे। इससे नियंत्रण रेखा के नजदीक गांवों में दहशत का माहौल बना गया।
लोग बंकरों और सुरक्षित स्थानों में छिप गए। गोलाबारी का भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया। इससे पाकिस्तानी सैनिकों की कुछ चौकियों के नजदीक आग लग गई। इसके बाद सीमा पार से गोलाबारी बंद हो गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने दोबारा रिहायशी इलाकों में गोले दागना शुरू कर दिया। इसमें 20 वर्षीय इकलाख अहमद पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी शाहपुर जख्मी हो गया। उसे पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार-वीरवार की रात को पाकिस्तानी रेंजरों ने बोबिया व गुरनाम पाटी गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे। मशीनगनों से भी गोलीबारी की। पाकिस्तानी गोले बीएसएफ द्वारा बनाए जा रहे सुरक्षा बांध के आसपास भी गिरे। गोलीबारी का बीएसएफ की 173 बटालियन के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।