उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी नेटवर्क का खुलासा, हथियारों का जखीरा बरामद; महिला समेत एक आतंकी गिरफ्तार
Terrorist Arrested In Jammu उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी नेटवर्क तैयार होने से पहले ही ध्वस्त हो चुका है। इस मामले में एक स्थानीय आतंकी और एक मारे जा चुके आतंकी की पत्नी मुनीरा बेगम पकड़ी गई है। दोनों की निशानदेही पर सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। यह दोनों पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी कमांडर मुश्ताक मीर के संपर्क में थे।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 11:09 AM (IST)
कश्मीर, जागरण संवाददाता। Terrorist Arrested In Jammu: उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र में आंतकी नेटवर्क (Terrorist Network) तैयार होने से पहले ही उसका भंडाफोड़ कर दिया।
एक आतंकी और महिला गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में एक आतंकी और महिला को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने आतंकी नेटवर्क तैयार करने के षडयंत्र में शामिल एक स्थानीय आतंकी और एक मारे जा चुके आतंकी की पत्नी मुनीरा बेगम को गिरफ्तार किया है।
हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद
सुरक्षाबलों ने दोनों की निशानदेही पर हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है। यह दोनों पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी कमांडर मुश्ताक मीर के संपर्क में थे। मीर ने ही हथियार और पैसा भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र सेू पता चला था कि बांदीपुरा में एक नया आतंकी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।इस षडयंत्र में लिप्त एक स्थानीय आतंकी दारदगुंड पेठकूट इलाके में आने वाला है। इसके आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर शुक्रवार की रात को कुछ चिह्नित स्थानों पर नाके लगाए। एक नाका पार्टी ने दारदगुंड के बाहरी हिस्से में एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा।
पिस्तौल, मैगजीन,आठ कारतूस व अन्य सामान बरामद
उक्त युवक ने जब नाका देखा तो उसने अपना रास्ता बदल भागने का प्रयास किया। नाका पार्टी ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन,आठ कारतूस व अन्य साजो सामान मिला। पकड़े गए आतंकी की पहचान शफायत जुबैर रेशी के रूप में हुई है। वह नेसबल सुंबल का रहने वाला है। उसे उसी समय निकटवर्ती पुलिस स्टेशन ले जाया गाया। जहां उसने पूछताछ में बताया कि वह पजलपोरा में रहने वाली मुनीरा बेगम से मिलने जा रहा था।आतंकी मुश्ताक अहमद मीर के इशारों पर किया काम
मुनीरा बेगम के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा आया हुआ है और उसे वह प्राप्त कर आतंकियों तक पहुंचाएगा। उसने बताया कि उसे यह काम पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी मुश्ताक अहमद मीर ने सौंपा है।शफायत जुबैर मीर आतंकी बनने से पहले एक कुख्यात पत्थरबाज और आतंकियों का ओवरग्राउंड वर्कर था।वह वर्ष 2009 में सुंबल में एक सैन्य वाहन को जलाने की घटना में भी लिप्त था। इस मामले में वह जमानत पर रिहा हो गया था। वहीं, मुनीरा बेगम आतंकी युसुफ चौपान की पत्नी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।