Jammu News: कोहरे की आड़ में नापाक साजिशें रच रहा पाक, लॉन्चिंग पैड के जरिए आतंकी घुसपैठ की कर रहे कोशिश
मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा व धुंध पड़नी शुरू हो गई है और इस कारण सीमापार से लॉन्चिंग पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ की भी अधिक संभावनाएं बनी रहती हैं। कोहरे व धुंध के चलते 50 मीटर की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर ने बिना उकसावे के हाल ही गोलाबारी की थी।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Security Due Terrorist Alert: इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा व धुंध पड़नी शुरू हो गई है, जिससे सीमापार लॉन्चिंग पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ की भी अधिक संभावनाएं बनी गई हैं। कोहरे व धुंध के चलते 50 मीटर की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा है।
यही कारण है कि पाकिस्तानी रेंजर बिना उकसावे के हाल ही पहले गोलाबारी की थी, अब ज्यौडिया सेक्टर में घुसपैठ की फिराक हुई है। घुसपैठ के विफल करने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते खौड इलाके में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भेजे गए हथियारों की खेप को बरामद किया है। जैसे जैसे कोहरा व धुंध बड़ रही है, उसी के साथ पाकिस्तान साजिशें भी बढ़ रही है।
कोहरे की आड़ में घुसपैठ का प्रयास
रात को कोहरे की आड़ में घुसपैठ के प्रयास का अंदेशा बना रहता है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियाें का कहना है कि उनके जवान हर स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं।सुरक्षा बलों ने तकनीकी ढांचे को भी पूरी तरह से सक्रिय किया गया है। दुश्मन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जवानों से अधिक चौकसी बरतने के लिए कहा गया है।
गणतंत्र दिवस से पूर्व बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी
आतंक मुक्त हो चुके जिला जम्मू में सीमापार बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। यह चेतावनी खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को दी है।खबरों में बने रहने के लिए गणतंत्र दिवस से पूर्व आतंकी संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है। यहीं कारण है सुरक्षा बलों के शिविरों में पूरी चौकसी बरती जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।