Move to Jagran APP

Jammu News: कोहरे की आड़ में नापाक साजिशें रच रहा पाक, लॉन्चिंग पैड के जरिए आतंकी घुसपैठ की कर रहे कोशिश

मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा व धुंध पड़नी शुरू हो गई है और इस कारण सीमापार से लॉन्चिंग पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ की भी अधिक संभावनाएं बनी रहती हैं। कोहरे व धुंध के चलते 50 मीटर की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर ने बिना उकसावे के हाल ही गोलाबारी की थी।

By Dinesh Mahajan Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 24 Dec 2023 08:55 PM (IST)
Hero Image
आतंकी घुसपैठ की चेतावनी के बीच आरएसपुरा के सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोंबास्त किए जा रहे
जागरण संवाददाता, जम्मू। Security Due Terrorist Alert: इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा व धुंध पड़नी शुरू हो गई है, जिससे सीमापार लॉन्चिंग पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ की भी अधिक संभावनाएं बनी गई हैं। कोहरे व धुंध के चलते 50 मीटर की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा है।

यही कारण है कि पाकिस्तानी रेंजर बिना उकसावे के हाल ही पहले गोलाबारी की थी, अब ज्यौडिया सेक्टर में घुसपैठ की फिराक हुई है। घुसपैठ के विफल करने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते खौड इलाके में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भेजे गए हथियारों की खेप को बरामद किया है। जैसे जैसे कोहरा व धुंध बड़ रही है, उसी के साथ पाकिस्तान साजिशें भी बढ़ रही है।

कोहरे की आड़ में घुसपैठ का प्रयास

रात को कोहरे की आड़ में घुसपैठ के प्रयास का अंदेशा बना रहता है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियाें का कहना है कि उनके जवान हर स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं।

सुरक्षा बलों ने तकनीकी ढांचे को भी पूरी तरह से सक्रिय किया गया है। दुश्मन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जवानों से अधिक चौकसी बरतने के लिए कहा गया है।

गणतंत्र दिवस से पूर्व बड़ी वारदात की फिराक में आतंकी

आतंक मुक्त हो चुके जिला जम्मू में सीमापार बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। यह चेतावनी खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को दी है।

खबरों में बने रहने के लिए गणतंत्र दिवस से पूर्व आतंकी संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है। यहीं कारण है सुरक्षा बलों के शिविरों में पूरी चौकसी बरती जा रही है।

नाकों पर चौकसी बढ़ाई गई

आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद जम्मू पुलिस सीमांत क्षेत्रों से शहर को जोड़ने वाले तमाम मार्गों पर नाकों पर चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल तैनात हैं। दरअसल यह देखा गया है कि रात के अंधेरे में आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर सीमा के इस पार आ जाते है।

वाहनों को हाईजैक कर पहुंचते हैं जम्मू या सुरक्षा बलों के शिविर तक

सुबह तड़के शहर की ओर आने वाले वाहनों को हाईजैक कर उनमें जम्मू शहर या फिर सुरक्षा बलों के शिविरों तक पहुंचने का प्रयास करते है।

ये भी पढे़ं- बारामूला में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, जनाजे में उमड़ी लोगों की भीड़

ऐसे में जम्मू जिले के बार्डर इलाकों से शहर को आने वाले रास्तों पर बने पुलिस नाकों पर खास हिदायतें दी गई हैं कि हर आने जाने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखें। सुबह आने वाले वाहनों की गहन तलाशी के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जाए।

सुरक्षा कर्मी हर चुनौती से निपटने को तैयार

एसएसपी जम्मू विनोद कुमार का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि कोहरे के बीच उस पार से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए जम्मू पुलिस विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरी तरह से तैयार है।

ऐसी हर चुनौती से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई है। जवानों की गश्त बढ़ाई गई है। नाकों को मजबूत करने के साथ स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।

ये भी पढे़ं- BSF के विशेष DG ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, जम्मू Frontier में अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा का किया दौरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।