Jammu News: 'चूहों की तरह सुरंग का इस्तेमाल कर रहे आतंकी', घुसपैठ को लेकर बोले DGP आर आर स्वैन
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सुरंगों के इस्तेमाल पर पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हम इन चूहों और इनकी सुरंगों को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। ये बात उन्होंने जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित एक सेमिनार में कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियों की कम तादाद किसी भी तरह से हालात के ठीक होने का पैमाना नहीं होती।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए आतंकियों द्वारा सुरंगों के इस्तेमाल पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह से चूहे घर में घुसने के लिए जमीन खोदते हैं, सुरंग तैयार करते हैं, ऐसा ही आतंकी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम इन चूहों और इनकी सुरंगों को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। हम इनके दाखिल होने के सभी रास्ते बंद कर देंगे। इसके लिए एक व्यापक और प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लागू की जा रही है।
जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेने के बाद एक संक्षिप्त बातचीत में डीजीपी ने हाल ही में आतंकी गतिविधियों में आई तेजी पर कहा कि इसके कारणों का आकलन किया गया है।
इस दौरान जो कमियां महसूस की गई हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। आतंकी किसी भी तरह से सुरक्षा तंत्र में, घुसपैठरोधी तंत्र में सेंध न लगा सकें, इसके लिए ह्यूमन इंटेलीजेंस और अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
आतंकियों की कम तादाद हालात ठीक होने का पैमाना नहीं- आर आर स्वैन
आतंकियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि आतंकियों की कम तादाद किसी भी तरह से हालात के ठीक होने का पैमाना नहीं होती। लेकिन इनकी तादाद बहुत ज्यादा नहीं, कम है। आतंकी पूरी तरह अराजक होते हैं, उनका मकसद सिर्फ खून-खराबा करना, हिंसा फैलाना और हालात बिगाड़ना होता है।आतंक एक किलिंग मशीन- आर आर स्वैन
आतंकी एक किलिंग मशीन होता है, उसे सिर्फ यहां कत्ल करने के लिए भेजा गया होता है। वह किसी के प्रति जवाबदेय नहीं होते। एक भी आतंकी या उसका समर्थक पूरे देश और समाज के लिए घातक होता है। इसलिए हम आतंकियों और उनके तंत्र को पूरी तरह नष्ट करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: Kupwara Encounter: सुरक्षाबलों को आतंकी घुसपैठ के मिले थे इनपुट, अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की थी योजना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।