Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Road Accident: अरनिया से जम्मू जा रही बस 50 फुट नीचे खेत में गिरी... 22 यात्री घायल, चालक का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

सीमावर्ती कस्बे अरनिया से जम्मू जाते समय बिश्नाह कल्याणा मोड़ के पास बस 50 फुट नीचे खेत में पलट गई और इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में 22 यात्री घायल हो गए। सात गंभीर घायलों को जम्मू जीएमसी रेफर किया गया है बाकी का आरएसपुरा के उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।

By satish sharma Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 07 Feb 2024 03:00 AM (IST)
Hero Image
अरनिया से जम्मू जा रही बस 50 फुट नीचे खेत में पलटी (फाइल फोटो)

संवाद सहयोगी, बिश्नाह। Buss Fell Into Field In Bishnah: सीमावर्ती कस्बे अरनिया से जम्मू जाते समय कल्याणा मोड़ के पास बस 50 फुट नीचे खेत में गिरकर पलटने से उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गए।

सात गंभीर घायलों को जम्मू जीएमसी रेफर किया गया है, बाकी का आरएसपुरा के उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बस अरनिया से जम्मू के लिए हुई थी रवाना

बिश्नाह के सीमावर्ती कस्बे अरनिया से यात्रियों को लेकर सुपरफास्ट बस बस संख्या जेके02सीएफ 9907 सुबह आठ बजे जम्मू के लिए रवाना हुई थी।

अरनिया से पांच किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि कल्याणा मोड के पास चालक तेज गति होने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस सड़क से 50 फुट नीचे खेत में जा गिरी।

सवारियों में मची चीख-पुकार

बस सड़क से नीचे खेत में गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर आसपास के लोगों के अतिरिक्त क्षेत्र के 10 गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने तौर पर बचाव कार्य करते हुए पलटी बस को सीधा किया।

लोगों ने काफी मशक्कत से बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला व प्रशासन व पुलिस को सूचित किया।

स्थानीय लोगों ने यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल 

इसके बाद मौके पर पहुंची पांच एंबुलेंस व स्थानीय लोगों के निजी वाहनों से सभी घायलों को आरएसपुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बीएमओ बिश्नाह डा. शमीम चौधरी, डा. रोहित कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके पर मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को मौके पर ही उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हादसे में यह हुए घायल

-चौधरी (21) पुत्र जनकराज, निवासी वार्ड नंबर 12 अरनिया

-अमित कुमार (25) पुत्र मदन लाल निवासी कुडवाल कैंप

-मोहन लाल (29) पुत्र रमेश लाल, निवासी अरनिया

-नीलू देवी (45) पत्नी प्रेम लाल, निवासी वार्ड नंबर 2 बिश्नाह

-मुकेश कुमार (18) पुत्र मोहिंदर पाल, निवासी वार्ड नंबर 12 अरनिया

-राकेश कुमार (23) पुत्र रमेश लाल, निवासी कोठे कल्याण

-वीनू कुमार (23) पुत्र मोहिंदर पाल निवासी अरनिया

-द्वारका नाथ (50) पुत्र दयान चंद, निवासी कूल खुर्द, अरनिया

-सोम लाल (55) पुत्र मनोहर लाल, निवासी दलेहर, अरनिया

-जगदीश राज (50) पुत्र काका राम, निवासी अरनिया

-रविंदर कुमार (55) पुत्र पूरन चंद, निवासी अरनिया

-सुरिंदर कुमार (34) पुत्र जगदेव राज, निवासी कोठे कल्याण

-विनय चौधरी (19) पुत्र बलवंत राज, निवासी काकू दे कोठे

-कीमती लाल (30) पुत्र जोगिंदर पाल, निवासी अरनिया

-बोध राज (32) पुत्र दर्शन लाल, निवासी वार्ड नंबर 12 अरनिया

ये भी पढे़ं- मिठाई की दुकान पर कहीं आप भी तो नहीं हो रहे धोखाधड़ी के शिकार, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

पुल बनाने की उठी मांग

इस मौके पर घटना स्थल पर मौजूद कूल पंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष सैनी ने हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि जहां पर सड़क हादसा हुआ है, वहां एक सिंगल पुल है, जबकि सड़क डबल है। प्रशासन से यहां पुल बनाने की मांग कई बार की गई, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।

सिर्फ इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला पुल मंजूर भी हुआ पर अभी तक उस पर कोई काम नहीं शुरू हुआ। अगर यहां पुल बना होता तो यहां हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है कि यहां तंग पुल को डबल बनाया जाए, नहीं तो हादसे रुकेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें- नए वित्त में नहीं खुलेगा कोई नया डिग्री कॉलेज, पांच निर्माणाधीन स्कूलों का कार्य होगा पूरा 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें