Road Accident: अरनिया से जम्मू जा रही बस 50 फुट नीचे खेत में गिरी... 22 यात्री घायल, चालक का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
सीमावर्ती कस्बे अरनिया से जम्मू जाते समय बिश्नाह कल्याणा मोड़ के पास बस 50 फुट नीचे खेत में पलट गई और इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में 22 यात्री घायल हो गए। सात गंभीर घायलों को जम्मू जीएमसी रेफर किया गया है बाकी का आरएसपुरा के उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, बिश्नाह। Buss Fell Into Field In Bishnah: सीमावर्ती कस्बे अरनिया से जम्मू जाते समय कल्याणा मोड़ के पास बस 50 फुट नीचे खेत में गिरकर पलटने से उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गए।
सात गंभीर घायलों को जम्मू जीएमसी रेफर किया गया है, बाकी का आरएसपुरा के उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बस अरनिया से जम्मू के लिए हुई थी रवाना
बिश्नाह के सीमावर्ती कस्बे अरनिया से यात्रियों को लेकर सुपरफास्ट बस बस संख्या जेके02सीएफ 9907 सुबह आठ बजे जम्मू के लिए रवाना हुई थी।अरनिया से पांच किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि कल्याणा मोड के पास चालक तेज गति होने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस सड़क से 50 फुट नीचे खेत में जा गिरी।
सवारियों में मची चीख-पुकार
बस सड़क से नीचे खेत में गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर आसपास के लोगों के अतिरिक्त क्षेत्र के 10 गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने तौर पर बचाव कार्य करते हुए पलटी बस को सीधा किया।लोगों ने काफी मशक्कत से बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला व प्रशासन व पुलिस को सूचित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।