Jammu: बारामुला में आतंकियों को शरण देने वाले का मकान और कार हुआ जब्त, छिपने के लिए इस घर का हुआ था इस्तेमाल
Jammu Kashmir News आतंकियों के मददगारों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने का अभियान तेजी से जारी है और यह आगे बढ़ता जा रहा है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों को शरण देने वाले का मकान और उसका वाहन पुलिस ने रविवार को जब्त कर लिया। बारामुला के वनिगाम पेइन में रहने वाले फारूक अहमद भट्ट पर दो पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज थे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। आतंकियों के मददगारों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने का अभियान तेजी से जारी है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों को शरण देने वाले का मकान और उसका वाहन पुलिस ने रविवार को जब्त कर लिया।
दो पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज
बारामुला के वनिगाम पेइन में रहने वाले फारूक अहमद भट्ट पर दो पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज थे। उसने आतंकियों को अपने मकान में ठहराया था और कार का इस्तेमाल हथियारों व गोला बारूद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में किया।
आतंकियों ने खुद को छिपाने के लिए इस घर का किया था उपयोग
पुलिस स्टेशन उड़ी में दर्ज मामले के तहत कार (सीएच -01 एडी 9588) को जब्त किया है। दूसरा मामला करीरी पुलिस स्टेशन में दर्ज था। इसके तहत फारूक का घर जब्त किया गया है। आतंकियों ने खुद को छिपाने के लिए इस घर का इस्तेमाल कई बार किया था।
यह भी पढ़ें: Jammu News: हमलावर की पिस्तौल छीन उसे ही मार दी गोली, पुलिस ने किया केस दर्ज; घटना में जांच जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।