Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: शिवसेना की बुलाई सर्वदलीय बैठक में लोकतंत्र की बहाली का मुद्दा उठा, सड़कों पर उतरने की तैयारी

Jammu News शिवसेना जम्मू-कश्मीर(उद्धव ठाकरे) की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली का मुद्दा उठा। सभी दलों ने कहा कि प्रदेश में लोगों की चुनी हुई सरकार होनी चाहिए। इसके लिए चुनाव कराए जाएं और उससे भी पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिले। इस बैठक में प्रदेश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर भी गहरी चिंता जताई गई।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 10 Jan 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir: शिवसेना की बुलाई सर्वदलीय बैठक में लोकतंत्र की बहाली का मुद्दा उठा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जम्मू। शिवसेना जम्मू-कश्मीर(उद्धव ठाकरे) की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली का मुद्दा गरमाया रहा। सभी दलों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों की चुनी हुई सरकार होनी चाहिए। इसके लिए चुनाव कराए जाए और उससे भी पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए।

सर्वदलीय बैठक में मनीश साहनी ने पत्रकारों से की बात

प्रदेश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। जम्मू में मंगलवार को पार्टी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद मनीश साहनी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना जम्मू-कश्मीर(उद्धव ठाकरे) के अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि विधानसभा, निकाय के बाद अब पंचायतों का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है।

नौकरशाह अपनी मनमानियां करने में लगा-साहनी

प्रदेश में अब लोकतंत्र की किसी तरह की बहाली नहीं है। नौकरशाह अपनी मनमानियां करने में लगा हुआ है। बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं पर बिजली के खर्च का बोझ डाले हुए हैं। बिल चुकाने में असमर्थ होने पर बिजली की लाइन काट दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Lohri and Makar Sankranti 2024: जम्मू के बाजारों में दिखने लगी खरीदारी की रौनक, तिल की गजक व रेवड़ियों से सजे मार्केट

राजौरी, पुंछ में बढ़ रही आतंकी घटनाएं-मनीश

उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि सर्दियों के मौसम में कुछ यूनिट बिजली मुफ्त में लोगों को दी जानी चाहिए, लेकिन ऐसा कोई ख्याल सरकार के दिमाग में नहीं है। साहनी ने कहा कि कश्मीर के साथ राजौरी, पुंछ में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं और आए दिन हमले हो रहे हैं।

यह सरकार की विफलता को दर्शाती है। इन हालात को देखते हुए सर्वदलीय बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों ने इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने का मन बनाया है।

यह भी पढ़ें: Jammu News: सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक ने की उपराज्यपाल से मुलाकात, सुरक्षा हालात पर हुई चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।