Samba News: झिड़ी जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, मौके पर मची चीख-पुकार; महिला की मौत व 14 घायल
पंजाब के बटाला इलाके से जम्मू जिले के झिड़ी गांव में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ऑटो सांबा में फ्लाईओवर पर पलट गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। हादसा रविवार शाम करीब चार बजे के करीब हुआ और ऑटो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे।
By Nishchint SamyalEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 03:58 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सांबा। Devotees Vehicle Overturned In Samba: पंजाब के बटाला इलाके से जम्मू जिले के झिड़ी गांव में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ऑटो रविवार शाम करीब चार बजे सांबा में फ्लाईओवर पर पलट गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए।
घायलों को सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। ऑटो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार झिड़ी जा रहे बाबा जित्तो के श्रद्धालुओं का वाहन जब सांबा में फ्लाईओवर पर पलटा तो वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल होने वालों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे।हादसे की सूचना मिलते ही वहां पहुंची सांबा पुलिस ने सभी घायलों को सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां एक महिला श्रद्धालु को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य का उपचार शुरू कर दिया।
चार घायलों की हालत गंभीर
14 घायलों में से चार की हालत ज्यादा गंभीर होने से उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।ये भी पढे़ं- डोडा में लोड कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत... एक घायल
मृत महिला की पहचान अंजू देवी (40) पत्नी यशपाल सिंह निवासी बटाला, पंजाब के रूप में हुई। जीएमसी जम्मू रेफर किए गए घायलों की पहचान यशपाल सिंह (45) पुत्र सुचेत सिंह, अभि (15) पुत्र यशपाल सिंह, बंटी (11) पुत्र यशपाल सिंह, विम्मी (8) पुत्री बाबी के रूप में हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।