Move to Jagran APP

Jammu : महाराष्ट्र से आई ओबीसी मार्चो की महिलाएं डिप्टी मेयर से मिलीं, जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर चर्चा की

सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह चिब ने क्षेत्र के 363 लोगों के नाम पेंशन की योजना में आने पर लोगों को बधाई दी। समाज कल्याण विभाग के तहसीलदार मंजीत सिंह ने सोमवार को वार्ड के 326 लोगों की यह सूची कॉरपोरेटर को सौंपी।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 02:30 PM (IST)
Hero Image
चिब ने कहा कि वार्ड में बहुत से बुजुर्ग, विधवा महिलाएं हैं जिनकी अभी तक पेंशन नहीं लगी थी।
जम्मू, जागरण संवाददाता : महाराष्ट्र के ननदुरबार जिले से जम्मू पहुंची भाजपा ओबीसी मोर्चा की महिलाओं ने जम्मू नगर निगम में पहुंच कर डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा के साथ भेंट की

इन मिहलाओं ने डिप्टी मेयर के साथ भेंट कर भाजपा की नीतियों और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने जम्मू नगर निगम के कर्मचारियों को भी राखियां बांधी। डिप्टी मेयर ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर महाराष्ट्र से यह महिलाएं जम्मू पहुंची थीं। इससे जहां सरहदों पर तैनात जवानों काे खुशी तो हुई ही होगी, उनका हौसला भी बढ़ा।

दिन-रात सीमा पर तैनात रहकर हमारी रक्षा कर रहे जवानों के लिए भाजपा ओबीसी माेर्चा की इन महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आना ही बढ़ी बात है। इन महिलाओं में अनामिका चौधरी, कल्पना पांडया, मीनाक्षी, वंदना आर पाटिल, योगिता राजपूत, अनिता डेंड्गे, वैशाली सोनावने शामिल थीं।

वहीं वार्ड नंबर 63 में कॉरपोरेटर एवं नगर निगम की सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह चिब ने क्षेत्र के 363 लोगों के नाम पेंशन की योजना में आने पर लोगों को बधाई दी। समाज कल्याण विभाग के तहसीलदार मंजीत सिंह ने सोमवार को वार्ड के 326 लोगों की यह सूची कॉरपोरेटर को सौंपी।

कुलदीप ने कहा कि बड़े प्रयासों के बाद वार्ड में रहने वाले इन लोगों की पेंशन लग सकी है। जल्द ही इनकी पेंशन जारी होने लगेगी। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर इन लोगों की बैंक की कापियां दी जाएंगी ताकि वे अपनी पेंशन बैंक में हासिल कर सकें। चिब ने कहा कि वार्ड में बहुत से बुजुर्ग, विधवा महिलाएं हैं जिनकी अभी तक पेंशन नहीं लगी थी।

लोग दफ्तरों के चक्कर काटते रहते थे। अब उनके लिए पेंशन मंजूर हो गई हैं। जल्द ही इस पेंशन को जारी करवाया जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को सूचित किया गया। लोगों ने इसके लिए चिब के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।