Amarnath Dham Photos: हर-हर महादेव की जयकरों से गूंजा अमरनाथ धाम, बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह
29 जून शुरू हुई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रही हैं। आज बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पांचवां जत्था को तड़के रवाना किया गया। तस्वीरों में देखिए श्रद्धालु कैसे अमरनाथ धाम पहुंच रहे हैं। तीन दिन में यह पवित्र गुफा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पचास हजार पार कर गई।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो चुकी है। अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमरनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए लेकिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है।
भक्तों में दिख रहा उत्साह
इस यात्रा को करने से 23 तीर्थों के पुण्य की प्राप्ति होती है। सोमवार को 23 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इनमें 16459 पुरुष, 5092 महिलाएं, 246 बच्चे, 234 साधु, चार अन्य, 1402 सुरक्षा बल व सेवा देने वाले शामिल रहे।
अमरनाथ जाने के लिए मार्ग
जम्मू (कटरा) से आपको पहलगाम या बालटाल (कश्मीर) जाना होगा। ठीक उसी तरह श्रीनगर से पहलगाम या बालटाल जाना होगा। पहलगाम मार्ग बालटाल से थोड़ा लंबा है। बालटाल मार्ग के लिए यात्रा आधार शिविर गांदरबल जिले में सोनमर्ग के पास बालटाल स्थित है। श्रीनगर से बालटाल लगभग 95 किमी दूर है।
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया है। यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। पठानकोट से लेकर जम्मू और ऊधमपुर व बनिहाल के रास्ते श्रीनगर तक यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबल चौकस रहेंगे, वहीं सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के त्वरित कार्रवाई दस्तों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra के लिए भक्तों में गजब का उत्साह, तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।